35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह साल बाद अधेड़ ने मारपीट कर घर से निकाला

पटना/बक्सर : बक्सर के बासवन की रहनीवाली छट्ठी देवी (30) की शादी गरीबी के कारण उसके माता-पिता ने अधेड़ व बीएमपी 10 में सेवानिवृत्त हवलदार बालदेव पासवान से कर दी. बालदेव ने उसे छह साल अपनी पत्नी की तरह रखा और सोमवार को आशियाना नगर स्थित किराये के मकान से मारपीट कर निकाल दिया और […]

पटना/बक्सर : बक्सर के बासवन की रहनीवाली छट्ठी देवी (30) की शादी गरीबी के कारण उसके माता-पिता ने अधेड़ व बीएमपी 10 में सेवानिवृत्त हवलदार बालदेव पासवान से कर दी. बालदेव ने उसे छह साल अपनी पत्नी की तरह रखा और सोमवार को आशियाना नगर स्थित किराये के मकान से मारपीट कर निकाल दिया और घर का सारा सामान लेकर खुद भी भाग गया.
छट्ठी देवी ने सोमवार को किसी तरह सड़क पर रात बितायी,लेकिन कुछ समझ में नहीं आया,तो वह मंगलवार को पटना जंकशन पर पहुंच गयी और ट्रेन से कट कर खुदकुशी का प्रयास किया. हालांकि गश्ती कर रही जीआरपी की टीम उसकी मंशा समझ गयी और उसने छट्ठी देवी व उसकी दोनों बेटियों अंजलि (4) व खुशी (1) को बाहर निकाल लिया. जीआरपी ने जब उससे खुदकुशी करने का कारण पूछा और उसने अपनी आपबीती सुनायी. जीआरपी ने पीड़िता को महिला थाने के हवाले कर दिया है.
अधेड़ से शादी का किया था विरोध
बख्तियारपुर के सबनीमा का रहनेवाला बालदेव पासवान बीएमपी 10 में हवलदार था. उसकी पत्नी की मौत हो जाने के बाद उसने बक्सर के बासवन निवासी जगदारी की बेटी छट्ठी देवी से शादी कर ली. जगदारी की चार बेटियां थीं और वह मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता था. उस समय छट्ठी ने अधेड़ से शादी का विरोध किया था, लेकिन समाज व परिवार के आगे उसे झुकना पड़ा. बालदेव उसे अपने साथ पटना ले आया और आशियाना नगर में किराये का एक मकान लेकर रहने लगा. इसी बीच उन दोनों से दो बेटियां हुईं.
पड़ोसी के घर में फेंक दिये जेवरात
सोमवार को बालदेव ने अपनी पत्नी से मारपीट की और उसे दोनों बेटियों के साथ घर से निकाल दिया. इसके बाद वह सारा सामान लेकर पहली पत्नी से हुए अपने बेटे के पास चला गया. सामान ले जाने के क्रम में ही छट्ठी ने अपने जेवरात बगल के पड़ोसी के घर में फेंक दिया. रात भर वह अपनी दोनों बेटियों को लेकर सड़क पर रही. उसके पास डेढ़ सौ रुपये थे, जो रात भर में खत्म हो गये.
सुबह में उसे कुछ नहीं समझ में आया और अपनी बेटियों को लेकर पटना जंकशन पर पहुंच गयी और रेल पटरी पर उतर कर ट्रेन का इंतजार करने लगी, लेकिन जीआरपी की टीम ने उसे बचा लिया. हालांकि वह खुदकुशी करने के लिए टीटीइ रूम के समीप हंगामा करती रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें