इस गरमी डुमरांव के लोगों को मिलेगी 20 से 22 घंटे बिजली

बिजली कंपनी ने लगाया 50 एमबीए का ट्रांसफॉर्मर डुमरांव : भीषण गरमी व उमस की दिनों में लोगों को बिजली के अभाव में दिन व रात गुजारना काफी मुश्किल भरा होता है. जैसे-तैसे लोग हाथ के पंखा के सहारे या फिर घर की छतों पर रतजगा करने पर विवश होते हैं. लेकिन इस बार आपको […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2015 12:47 AM
बिजली कंपनी ने लगाया 50 एमबीए का ट्रांसफॉर्मर
डुमरांव : भीषण गरमी व उमस की दिनों में लोगों को बिजली के अभाव में दिन व रात गुजारना काफी मुश्किल भरा होता है. जैसे-तैसे लोग हाथ के पंखा के सहारे या फिर घर की छतों पर रतजगा करने पर विवश होते हैं.
लेकिन इस बार आपको बिजली नहीं सतायेगी. गरमी में बिजली की पर्याप्त मात्र में आपूर्ति के लिए बिजली कंपनी ने पावर ग्रिड में 50 एमबीए का नया ट्रांसफॉर्मर लगाने का काम शुरू कर दिया है. ट्रांसफॉर्मर लगने के बाद शहर को 20-22 घंटे व ग्रामीण इलाकों को 14-15 घंटे बिजली प्रतिदिन मुहैया करायी जायेगी.
नहीं होगा शॉट डाउन : पिक आवर व ओवरलोडिंग को लेकर बार-बार शॉट डाउन की समस्या बनी रहती है. जिस वजह से तीन से पांच घंटे तक आपूर्ति को पूर्णत: बंद रखा जाता है. 50 एमवीए के ट्रांसफॉर्मर लगने से इस समस्या से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी. जबकि इसके पूर्व विभाग द्वारा 10-10 एमवीए के दो ट्रांसफॉर्मर लगाये गये थे, जिससे बारी-बारी से शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में आपूर्ति की जाती है.
क्या कहता है विभाग
बिजली कंपनी के सहायक परिचालक सुशील कुमार यादव ने बताया कि 50 एमवीए के ट्रांसफॉर्मर को चालू करने में 20 से 25 दिनों तक का समय लगेगा. इसके चालू होने से पिक आवर व ओवरलोड की समस्या से निजात मिलेगी. शहर में केवल दो घंटे व ग्रामीण इलाकों में चार घंटे तक बिजली की कटौती की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version