मारपीट कर फायरिंग करनेवाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार

बक्सर : नगर थाने की पुलिस ने मारपीट के तीन अभियुक्तों को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया जाता है कि तीनों अभियुक्तों ने नगर थाना क्षेत्र के हनुमान फाटक मुहल्ला निवासी सुरेंद्र प्रसाद के पुत्र विजय कुमार के साथ मारपीट की थी. दहशत फैलाने के लिए अभियुक्तों ने हवाई फायरिंग भी की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 7:18 AM
बक्सर : नगर थाने की पुलिस ने मारपीट के तीन अभियुक्तों को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया जाता है कि तीनों अभियुक्तों ने नगर थाना क्षेत्र के हनुमान फाटक मुहल्ला निवासी सुरेंद्र प्रसाद के पुत्र विजय कुमार के साथ मारपीट की थी. दहशत फैलाने के लिए अभियुक्तों ने हवाई फायरिंग भी की. यह घटना शुक्रवार की रात करीब साढ़े दस बजे की है.
इस मामले की जानकारी विजय कुमार ने पुलिस को दी, जिसके बाद शनिवार को पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें खलासी मुहल्ले के बिरजू राम, कुम्हार टोली का माता प्रजापति एवं जुलफजल रोड का सद्दाम खां शामिल हैं. वहीं, जिस हथियार से फायरिंग हुआ है, वह पुलिस को नहीं मिल पाया है. थाना प्रभारी राज बिंदु प्रसाद ने बताया कि अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version