कैमूर का युवक चौसा रेलवे स्टेशन पर बेहोश मिला
चौसा : स्थानीय चौसा रेलवे स्टेशन पर शनिवार की अहले सुबह नशा खिलानेवालों का शिकार एक यात्री बेसुध हालत में पड़ा हुआ मिला. स्टेशन की अप प्लेटफॉर्म पर लावारिस हालत में पड़े यात्री को देख कर लोगों ने इसकी सूचना स्टेशन कर्मियों को दी. स्थानीय लोगों ने क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता अनिल सिंह यादव को […]
चौसा : स्थानीय चौसा रेलवे स्टेशन पर शनिवार की अहले सुबह नशा खिलानेवालों का शिकार एक यात्री बेसुध हालत में पड़ा हुआ मिला. स्टेशन की अप प्लेटफॉर्म पर लावारिस हालत में पड़े यात्री को देख कर लोगों ने इसकी सूचना स्टेशन कर्मियों को दी. स्थानीय लोगों ने क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता अनिल सिंह यादव को भी बुलाया.
उक्त सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा स्थानीय पुलिस और रेल पुलिस को सूचना देकर उक्त यात्री को इलाज के लिए पीएचसी चौसा में भरती कराया. यात्री के पास से मिले मतदाता पहचान पत्र में अंकित मोबाइल नंबर पर उसके परिजनों को सूचना दी गयी. उसके पॉकेट से अंबाला कैंट से बक्सर तथा बक्सर से चौसा रेलवे स्टेशन का टिकट भी मिला है. यात्री की पहचान कैमूर जिले के नुआंव थाना क्षेत्र के मुखरांव गांव के निवासी हुसैन अंसारी के 35 वर्षीय पुत्र मो. हदीश अंसारी के रूप में हुई है,
जो पंजाब में किसी निजी कंपनी में काम करने जनवरी 2015 में गया था और दो अप्रैल को गांव आने के लिए अंबाला से ट्रेन पकड़ा था. शुक्रवार की मध्य रात्रि 1:40 बजे बक्सर से चौसा का टिकट कटाया और अप प्लेटफॉर्म पर ट्रेन पकड़ने के लिए बैठा था. उसके बाद उसे कोई जानकारी नहीं है. संभवत: बक्सर स्टेशन पर ही उसको नशा खिला कर लूटा गया है. पीएचसी पर आये उसके भाई खलील अंसारी को चिकित्सकों के द्वारा उक्त यात्री को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया गया.