करेंट लगने बालक की मौत
बक्सर/राजुपर : राजपुर गांव में करेंट लगने से छोटू त्रिगुण की मौत हो गयी. इसके बाद मंगलवार को शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. राजपुर थाना क्षेत्र के खिरी गांव में सोमवार की शाम बालक की मौत हो गयी थी. घटना की सूचना मिलते ही घर में चीख-पुकार मच गयी. खिरी गांव स्थित […]
बक्सर/राजुपर : राजपुर गांव में करेंट लगने से छोटू त्रिगुण की मौत हो गयी. इसके बाद मंगलवार को शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. राजपुर थाना क्षेत्र के खिरी गांव में सोमवार की शाम बालक की मौत हो गयी थी. घटना की सूचना मिलते ही घर में चीख-पुकार मच गयी.
खिरी गांव स्थित मध्य विद्यालय के समीप एक खेल मैदान में गांव के अक्षयवर त्रिगुण का पुत्र खेल रहा था. तभी एलटी तार टूट कर गिर गया, जिससे बालक की मौत हो गयी. आनन-फानन में लोगों ने सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है.