180 दिन पढ़ाई सुनिश्चित कराने के लिए होगा आंदोलन
बक्सर : नगर के एमवी कॉलेज के परिसर में छात्र शक्ति ने गुरुवार को सातवें दिन भी सदस्यता अभियान चलाया. छात्र शक्ति के प्रदेश संयोजक सौरभ तिवारी ने कहा कि सदस्यता अभियान के तहत सैकड़ों छात्र-छात्राएं सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में शैक्षणिक माहौल कायम करने और 180 दिन की पढ़ाई […]
बक्सर : नगर के एमवी कॉलेज के परिसर में छात्र शक्ति ने गुरुवार को सातवें दिन भी सदस्यता अभियान चलाया. छात्र शक्ति के प्रदेश संयोजक सौरभ तिवारी ने कहा कि सदस्यता अभियान के तहत सैकड़ों छात्र-छात्राएं सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में शैक्षणिक माहौल कायम करने और 180 दिन की पढ़ाई सुनिश्चित कराने के लिए छात्र शक्ति आनेवाले समय में आंदोलन करेगा, जो मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि एमवी कॉलेज बक्सर एवं डीके कॉलेज डुमरांव में सभी विषयों के लिए स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू कराने के लिए राज्यपाल से मांग की जायेगी. मौके पर संजीव तिवारी, दीपक सिंह, भीम सिंह, रूपेश दुबे, बंटी तिवारी, बाला जी चौबे शामिल रहे.