लूट गयी जमा पूंजी. फायर ब्रिगेड ने घंटों मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

डुमरांव : प्रखंड के अमसारी गांव स्थित नोखपुर मौजा में अपराह्न् करीब बारह बजे बिजली के तार से निकली चिनगारी ने करीब तीन लाख रुपये के गेहूं की फसल को जल कर राख कर दी. घटना की सूचना गांववालों ने फायर ब्रिगेड सहित अन्य अधिकारियों को दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 8:25 AM
डुमरांव : प्रखंड के अमसारी गांव स्थित नोखपुर मौजा में अपराह्न् करीब बारह बजे बिजली के तार से निकली चिनगारी ने करीब तीन लाख रुपये के गेहूं की फसल को जल कर राख कर दी. घटना की सूचना गांववालों ने फायर ब्रिगेड सहित अन्य अधिकारियों को दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पायी.
बताया जाता है कि अमसारी गांव के किसान सिद्धनाथ सिंह के खेत में लगे करीब पांच बीघे के गेहूं व केदार सिंह के खेत में लगे करीब दो बीघे के गेहूं की फसल तथा 15 कट्टा में रणधीर सिंह के खेत में लगी गेहूं की फसल आग की चपेट में आने से जल कर राख हो गयी. पछुआ हवा के तेज होने से आग ने भीषण रूप धारण कर लिया. घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पायी.
इस अगलगी में करीब तीन लाख रुपये के गेहूं की फसल इन तीनों किसानों की जली है. घटना को लेकर सीओ अमरेंद्र कुमार, बीडीओ जनार्दन तिवारी व थानाध्यक्ष राघव दयाल ने घटना पर पहुंच जायजा लिया.

Next Article

Exit mobile version