10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजित शिक्षकों ने डीइओ के कार्यालय में जड़ा ताला

बंद कराया स्कूल, बुनियादी स्कूल में की बैठक बक्सर : नियोजित शिक्षकों ने तीसरे दिन भी सभी प्रखंड मुख्यालयों समेत जिले के सभी स्कूलों में पढ़ाई ठप रखी. शिक्षकों ने क्षेत्रीय अधिकारियों को भी काम नहीं करने दिया और उन्हें उनके कमरे में ही बंधक बना दिया. केसठ में बीआरसी पहुंचे स्थापना डीपीओ अशोक कुमार […]

बंद कराया स्कूल, बुनियादी स्कूल में की बैठक
बक्सर : नियोजित शिक्षकों ने तीसरे दिन भी सभी प्रखंड मुख्यालयों समेत जिले के सभी स्कूलों में पढ़ाई ठप रखी. शिक्षकों ने क्षेत्रीय अधिकारियों को भी काम नहीं करने दिया और उन्हें उनके कमरे में ही बंधक बना दिया. केसठ में बीआरसी पहुंचे स्थापना डीपीओ अशोक कुमार और बीइओ शोएब अंसारी को करीब दो घंटे तक बंधक बनाये रखा.
वहीं, बक्सर जिले में जिला शिक्षा अधीक्षक व सर्वशिक्षा अभियान के डीपीओ को भी 20 मिनट तक उनके कमरे में ही बैठे रहने को विवश कर दिया. बाद में डीइओ के कार्यालय में शिक्षकों ने अपना ताला जड़ दिया. कुछ देर बाद कार्यालय में सरकारी ताला भी लगा दिया गया. शिक्षकों के विरोध के कारण जिला मुख्यालय समेत प्रखंडों में स्कूलों के शिक्षक पढ़ाने के बजाये धरना और प्रदर्शन में लगे रहे. पुराने शिक्षक भी विद्यालयों का संचालन नहीं कर पा रहे हैं, जिससे पढ़ाई बाधित हो गयी है.
राजकीय बुनियादी विद्यालय में शिक्षकों ने धरना दिया और सामान्य काम का समान वेतन नारा देते हुए प्रदर्शन और विरोध जताया. आंदोलनकारियों ने बुनियादी विद्यालय स्थित आरएमएसए कार्यालय, सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, एमपी हाइस्कूल स्थित नियोजन कार्यालय को बंद करा दिया और ताला जड़ दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय उपाध्याय ने की. जबकि संचालन धनंजय मिश्र ने किया. महाधरना में मुकेश चौबे, धनंजय कुमार, एमएलसी प्रतिनिधि ब्रजेश राय, संतोष दुबे, सुदर्शन मिश्र, शिवजी दुबे आदि शामिल थे.
शिक्षकों के आंदोलन में सबों की भागीदारी होनी चाहिए : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की एक बैठक किला मैदान में संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद यादव के नेतृत्व में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष केडी सिंह ने की. बैठक का संचालन ओमप्रकाश कुशवाहा ने किया.
बैठक को संबोधित करते हुए अरविंद यादव ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के आंदोलन में सबों की भागीदारी होनी चाहिए. वहीं, जिलाध्यक्ष केडी सिंह ने कहा कि नियोजित शिक्षक अपना हक लेकर रहेंगे. बैठक में प्रदीप कुमार पप्पू ने सरकार को अविलंब वेतनमान देने के लिए चेतावनी दी. बैठक में राघवेंद्र सिंह, ओमप्रकाश सिंह, राजेश सिंह, संतोष यादव, ब्रजनंदन सिंह आदि शामिल थे.
युवा अधिकार संघर्ष मोरचा का समर्थन : युवा अधिकार संघर्ष मोरचा ने नियोजित शिक्षकों की मांग का समर्थन करते हुए नीतीश सरकार से जल्द-से-जल्द उनकी मांगों पर विचार करने का आग्रह किया. मोरचा के संयोजक पुनीत सिंह ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को नैतिक समर्थन पूरे बिहार की जनता का मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सामान्य वर्ग के गरीब छात्रों को छात्रवृत्ति देने की घोषणा महज छलावा है.
उन्होंने सवर्ण आयोग एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा लिये गये फैसले पर अमल करने की बात कही. उन्होंने कहा कि सरकार की नीति युवा विरोधी है और सांख्यिकी स्वयंसेवकों को वायदे के अनुसार काम पर नहीं लिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें