20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं से होगा स्वस्थ समाज का निर्माण

हाजीपुर: महिलाएं अपने घर- परिवार की जिम्मेवारियों के अलावा यदि सामाजिक सरोकार से जुडें़गी और निर्धन एवं असहाय लोगांे की सेवा में आगे आयेंगी, तो निश्चित रूप से स्वस्थ समाज का निर्माण होगा़ नगर के गुदरी रोड में पंचशील महिला समिति द्वारा आयोजित मेला सह प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए हाजीपुर एसडीओ डॉ़ चंद्रशेखर सिंह […]

हाजीपुर: महिलाएं अपने घर- परिवार की जिम्मेवारियों के अलावा यदि सामाजिक सरोकार से जुडें़गी और निर्धन एवं असहाय लोगांे की सेवा में आगे आयेंगी, तो निश्चित रूप से स्वस्थ समाज का निर्माण होगा़ नगर के गुदरी रोड में पंचशील महिला समिति द्वारा आयोजित मेला सह प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए हाजीपुर एसडीओ डॉ़ चंद्रशेखर सिंह की पत्नी रत्ना चंद्रशेखर ने ये बातें कहीं़ नगर पर्षद की सभापति रमा निषाद एवं चर्चित महिला चिकित्सक डॉ सुचिता चौधरी ने समाज के विकास में महिलाओं की भूमिका को अहम बताते हुए कहा कि आज महिलाएं जीवन के सभी क्षेत्रों में अपनी श्रेष्ठता साबित कर रही हैं़ महिलाओं का सम्मान ही सभ्य समाज की पहचान है़ समिति की सचिव मंजू बूबना ने अतिथियों एवं सदस्यों का स्वागत करते हुए समिति द्वारा किये जाने वाले सामाजिक कार्यों का श्रेय सदस्यों को दिया़ समिति द्वारा पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के चकबाज में संचालित लोक सेवा अनाथाश्रम में पल-पढ़ रहे बच्चों को आर्थिक सहायता के साथ खाद्य एवं पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई जाती है़ मालूम हो कि हर साल तीज के अवसर पर पंचशील मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन होता है, जिसमें हस्तनिर्मित सामान की बिक्री होती है. इस आयोजन से होनेवाली आय को समाज के निर्धन, विकलांग एवं असहाय लोगों पर खर्च किया जाता है. गुरुवार से शुरू हुआ यह सात दिवसीय आयोजन चार सितंबर तक चलेगा़ प्रदर्शनी में सिल्क, मंूगा कॉटेन, सिफॉन, जार्जेट, क्रेप आदि साडि़यों के अलावा बेड सीट, बच्चों के सामान, हस्त निर्मित ज्वेलरी, नाइटी आदि बिक्री के लिए उपलब्ध हैं़ उद्घाटन समारोह के अवसर पर पंचशील की सदस्या सुनयना सिंह, संगीता गुप्ता, प्रो़ इंदु कौशल ,गीता क्याल, प्रेमा जालान, विनीता बूबना, अनिता जायसवाल, अरुणा श्री, कुसुम सिंह, ललिता क्याल, सिम्मी चौधरी, सुधा चौधरी, बबली, पुष्पा राय, सरोज कुमारी, निर्मला ,माया, पुष्पा क्याल आदि उपस्थित थीं़ अधिवक्ता संगीता सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें