दो पंचायत सचिवों पर प्राथमिकी दर्ज
पूरा पैसा निकाल लिया खाते से, काम हुआ अधूरा नावानगर : जिलाधिकारी रमण कुमार के निर्देश के आलोक में स्थानीय बीडीओ अशोक कुमार द्वारा पैसे की निकासी कर लेने के बाद भी कार्य पूरा नहीं करने पर स्थानीय थाने में दो पंचायत सचिवों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में दिये आवेदन के अनुसार […]
पूरा पैसा निकाल लिया खाते से, काम हुआ अधूरा
नावानगर : जिलाधिकारी रमण कुमार के निर्देश के आलोक में स्थानीय बीडीओ अशोक कुमार द्वारा पैसे की निकासी कर लेने के बाद भी कार्य पूरा नहीं करने पर स्थानीय थाने में दो पंचायत सचिवों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
प्राथमिकी में दिये आवेदन के अनुसार रेड रोज गल्र्स हाइस्कूल कड़सर में बनाने के लिए अभिकर्ता कृष्णा नंद सिंह द्वारा 17 लाख रुपये की निकासी की गयी थी. जबकि कार्य 11 लाख का हुआ है. वहीं, नावानगर में ई किसान भवन के अभिकर्ता उमाशंकर पांडेय द्वारा 53 लाख रुपये की निकासी की गयी है.
जबकि कार्य 40 लाख रुपये का हुआ है. फिलहाल दोनों ग्रामसेवक नावानगर से बाहर हैं. जहां कृष्णा नंद सिंह सिमरी में हैं. वहीं, उमा शंकर पांडेय इटाढ़ी में कार्यरत हैं. दोनों योजनाओं वर्ष 2011 से शुरू हैं, लेकिन अभी तक पूरा नहीं हो सका है.
तीन मिलरों पर करोड़ों के गबन का आरोप
चौसा : सत्र 2011-12 में एसएफसी के साथ मिलरों द्वारा मिलिंग के लिए एकरारनामे के मुताबिक विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये धान के बदले सीएमआर चावल एसएफसी गोदाम में नहीं भेजे जाने पर एसएफसी बक्सर के प्रबंधक उदय प्रताप सिंह ने सरकारी राशि गबन करने की प्राथमिकी मुफस्सिल थाने में दर्ज करायी है, जिसमें बड़का नुआंव स्थित शंकर मिनी राइस मिल के प्रो. अवधेश कुमार राय के ऊपर एक करोड़ चार लाख 99 हजार 195 रुपये गबन करने का मामला दर्ज किया गया है.
नदांव गांव स्थित चौहान राइस मिल के मालिक ब्रह्मेश्वर चौहान और करहंसी गांव स्थित अन्नपूर्णा मिनी राइस मिल के मालिक के ऊपर क्रमश: एक करोड़ 49 लाख 88 हजार 20 रु पये एवं एक करोड़ 22 लाख आठ हजार 238 रुपये गबन करने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.