जहां सामाजिक बुराइयां नहीं हैं, वही है आदर्श ग्राम: डीएम

ब्रह्मपुर : प्रखंड की बैरियां पंचायत में जिलाधिकारी रमण कुमार ने शनिवार को जनता दरबार लगा कर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. सांसद आदर्श ग्राम योजना के रूप में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष माननीय वशिष्ठ नारायण सिंह ने बैरिया पंचायत को गोद लिया है. डीएम ने जनता दरबार लगा कर ग्रामीणों की शिकायत सुनी तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 7:50 AM
ब्रह्मपुर : प्रखंड की बैरियां पंचायत में जिलाधिकारी रमण कुमार ने शनिवार को जनता दरबार लगा कर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. सांसद आदर्श ग्राम योजना के रूप में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष माननीय वशिष्ठ नारायण सिंह ने बैरिया पंचायत को गोद लिया है.
डीएम ने जनता दरबार लगा कर ग्रामीणों की शिकायत सुनी तथा आवेदन लिया. साथ ही संबंधित अधिकारियों से भी योजनाओं की प्रगति पर रिपोर्ट मांगा. विभिन्न योजनाओं के निबटारे के लिए अलग-अलग काउंटर बनाये गये थे.
जिलाधिकारी ने संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय मद में लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया. कई लोगों को जॉब कार्ड भी दिया. चित्रंकन प्रतियोगिता में चयनित नवम वर्ग की छात्र कृति कुमारी को प्रथम पुरस्कार, जूही कुमारी को द्वितीय एवं शोभा कुमारी को तृतीय पुरस्कार के रूप में मेडल एवं स्कूल बैग देकर सम्मानित किया. जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा सांसद आदर्श ग्राम योजना की शुरुआत की गयी है, जिसमें प्रत्येक सांसद को एक गांव को गोद लेकर सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना है.
अगर एक गांव में पूरी योजनाएं सफलतापूर्वक क्रियान्वित हो जाती हैं, तो उसे दूसरे पंचायत में भी लागू किया जायेगा. आदर्श ग्राम का मतलब बताते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि एक आदर्श ग्राम वह है, जहां के लोग सामाजिक बुराइयों जैसे बाल विवाह, भ्रूण हत्या, छुआछूत, जाति-पात, नशाखोरी, जुआ, शराब, दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराइओं को खत्म करने एकजुट होकर काम करें, तभी वह आदर्श पंचायत की श्रेणी में गिना जायेगा.
डीएम के साथ एडीएम अजय कुमार, एसडीओ प्रमोद कुमार, डीसीएलआर अजीत कुमार, बीडीओ सोनू कुमार, सीओ सुशील उपाध्याय, एमओ रंजन प्रसाद, आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version