बोलेरो की टक्कर से युवक जख्मी, रेफर

डुमरांव : कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के गरहथा के एनएच 84 पर बोलेरो ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिसमें युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी युवक को तत्काल राहगीरों ने अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बक्सर रेफर कर दिया. घटना को लेकर बताया जाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 7:51 AM
डुमरांव : कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के गरहथा के एनएच 84 पर बोलेरो ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिसमें युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी युवक को तत्काल राहगीरों ने अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बक्सर रेफर कर दिया.
घटना को लेकर बताया जाता है कि जोगिया गांव निवासी विनोद गुप्ता अपनी बाइक से कृष्णाब्रह्म आ रहा था, तभी रास्ते में ग्रहथा स्टेड के समीप विपरीत दिशा से तेज गती से आ रही एक बोलेरो ने बाइक सवार को जोर से से धक्का मार दिया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी युवक कृष्णाब्रह्म में रेडीमेड कपड़े का व्यवसाय करता है.
बाइक सवार युवक जख्मी : चौसा
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा-धनसोई मार्ग स्थित चुन्नी नहर के पास अनियंत्रित पिकअप गाड़ी के धक्के से बाइक पर सवार दो युवक गिर कर घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घायलों का उपचार पीएचसी में करा कर उनके घर छोड़ दिया. दोनों घायल युवक राजपुर थाना क्षेत्र के चिंटू कुमार व लक्ष्मण राज बताये जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version