बोलेरो पर गिरा पोल, हादसा टला
बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के पास बक्सर-चौसा मार्ग के बीचोंबीच एक नयी चलती बोलेरो गाड़ी पर बिजली का पोल गिर गया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गयी. घटना में जब राजपुर थाना क्षेत्र के खीरी निवासी प्रभात कुमार स्टेशन पर दिल्ली से आये घरवालों को लेकर जैसे ही नगर थाने के पास पहुंचे […]
बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के पास बक्सर-चौसा मार्ग के बीचोंबीच एक नयी चलती बोलेरो गाड़ी पर बिजली का पोल गिर गया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गयी. घटना में जब राजपुर थाना क्षेत्र के खीरी निवासी प्रभात कुमार स्टेशन पर दिल्ली से आये घरवालों को लेकर जैसे ही नगर थाने के पास पहुंचे कि अचानक चलती बोलेरो गाड़ी पर तार लगा पोल गिर गया.
घटना के बाद उसमें सवार सभी चार लोग व चालक प्रभात कुमार, विक्की कुमार, राजेश कुमार एवं सुनीता देवी गाड़ी से निकल कर अलग भाग निकले. घंटों बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने पोल हटवाया.