गैस सिलिंडर के रिसाव से लगी आग, छह लोग जख्मी

घायलों का अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया इलाज डुमरांव/सिमरी : अनुमंडल के सिमरी प्रखंड स्थित एकौना गांव में गैस सिलिंडर में रिसाव होने से अचानक लगी आग की चपेट में आने से बच्चों सहित पांच लोग बुरी तरह से झुलस कर जख्मी हो गये. घटना के बाद घर सहित मुहल्ले में अफरा-तफरी की स्थिति कायम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 12:36 AM
घायलों का अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया इलाज
डुमरांव/सिमरी : अनुमंडल के सिमरी प्रखंड स्थित एकौना गांव में गैस सिलिंडर में रिसाव होने से अचानक लगी आग की चपेट में आने से बच्चों सहित पांच लोग बुरी तरह से झुलस कर जख्मी हो गये. घटना के बाद घर सहित मुहल्ले में अफरा-तफरी की स्थिति कायम हो गयी. परिजनों ने घायलों को तत्काल अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बक्सर रेफर कर दिया.
तिलक समारोह की चल रही थी तैयारी : एकौना गांव के गोरख ठाकुर के घर बुधवार के दिन बेटे का तिलक आनेवाला था. समारोह की तैयारी जोरों पर थी. घर पर रिश्ते-नातेदारों की भीड़ जुटी हुई थी, तभी खाना बनाने के दौरान गैस सिलिंडर में रिसाव होने से आग लग गयी. देखते-ही-देखते दर्जन भर लोग इस अगलगी की चपेट में आ गये.
तत्परता से पाया आग पर काबू : मांगलिक उत्सव में अगलगी की घटना होने से परिजन चकित रह गये.वहीं, अगल-बगल के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया और गैस सिलिंडर को तत्काल घर से बाहर निकाला. इस घटना में गोरख ठाकुर के घर पहुंचे रिश्तेदार पड़री निवासी आशा, सुरेंद्र ठाकुर के परिजन शांति देवी 40, रेनू देवी 35, आंचल कुमारी छह, मोहित कुमार पांच व मीनू कुमार छह माह जल कर जख्मी हो गये. इनके अलावे अन्य परिजनों के भी चाटिल होने की खबर है.
खुशी का माहौल गम में तब्दील : तिलक समारोह को लेकर घर में खुशी का माहौल बना हुआ था. मांगलिक उत्सव पर रिश्तेदारों की भीड़ जुटी हुई थी और मेहमानबाजी का सिलसिला चल रहा था. इसी दौरान हादसे होने से खुशी के माहौल में अफरा-तफरी मच गयी और लोग गमजदा हो गये.
अस्पताल में जख्मी नवनिहालों को फर्श पर लिटा कर किया गया इलाज
डुमरांव अनुमंडल अस्पताल में व्यवस्था की खामियों के कारण अगलगी में जख्मी बच्चों को फर्श पर लिटा कर इलाज किया गया. फर्श पर सोये बच्चों को देख मानवता तार-तार हो गयी.
करोड़ों की लागत से 72 बेडवाले अनुमंडल अस्पताल में आधुनिक तकनीक के बावजूद आपातकालीन मरीजों की सही तरीके से इलाज नहीं करने की अस्पताल प्रबंधन की आदत सी बन गयी है. ऐसे कई मामलों में अस्पताल प्रबंधन को कोपभाजन का शिकार भी बनना पड़ा है.

Next Article

Exit mobile version