Advertisement
स्वर्ण व्यवसायियों से लूट करनेवाले अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य
पुलिस ने दो देसी पिस्तौल, दो कारतूस, दो मोबाइल फोन एवं डेढ़ किलोग्राम का चांदी का गली हुई सिल्ली बरामद की बक्सर : पिछले दिनों शहर के स्वर्ण व्यवसायियों से लूटकांड मामले में पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह का परदाफाश किया है. पुलिस ने लूटकांड के दो अलग-अलग मामलों में तीन लोगों की गिरफ्तारी की है. […]
पुलिस ने दो देसी पिस्तौल, दो कारतूस, दो मोबाइल फोन एवं डेढ़ किलोग्राम का चांदी का गली हुई सिल्ली बरामद की
बक्सर : पिछले दिनों शहर के स्वर्ण व्यवसायियों से लूटकांड मामले में पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह का परदाफाश किया है. पुलिस ने लूटकांड के दो अलग-अलग मामलों में तीन लोगों की गिरफ्तारी की है.
इनमें से दो की गिरफ्तारी बक्सर रेलवे स्टेशन के समीप से हुई है. जबकि एक की गिरफ्तारी ठठेरी बाजार से की गयी. पुलिस इनके पास से दो देसी पिस्तौल, दो कारतूस, दो मोबाइल फोन एवं करीब डेढ़ किलोग्राम का चांदी का गला (सिल्ली) बरामद किया है.
गिरफ्तार युवकों में भोजपुर जिले के बिहिया थाने के समरदह गांव के सिद्धनाथ सिंह का पुत्र चुन्नू सिंह एवं जज बाजार के विजय शंकर सिंह के पुत्र रवि सिंह तथा बक्सर नगर थाना क्षेत्र के अमला टोली निवासी श्रीराम सेठ का पुत्र धर्मेद्र वर्मा शामिल हैं. इसकी जानकारी एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने दी.गुरुवार को टाउन थाने में प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि इस लूटकांड गिरोह में कुल छह से सात लोग शामिल हैं.
गिरफ्तार युवकों के एक साथी मदन सोनार को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. गिरफ्तार युवकों ने लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है.
धर्मेद्र वर्मा करता था लूटे गये आभूषणों की खरीदारी
अमला टोली का रहनेवाला धर्मेद्र वर्मा मूल रूप से नदॉव का रहनेवाला है. ठठेरी बाजार स्थित एक कटरा में आभूषण की दुकान खोल रखी है. पुलिस ने बताया कि धर्मेद्र वर्मा मदन सोनार के माध्यम से लूटे गये आभूषणों की खरीदारी करता था.
मंगलवार की रात्रि करीब साढ़े आठ बजे ठठेरी बाजार से धर्मेद्र की गिरफ्तारी की गयी. पुलिस ने धर्मेद्र की दुकान से डेढ़ किलो गली हुई चांदी का सिल्ली बरामद की है. बाजार में इसकी कीमत करीब 40 हजार रुपये बताया जा रही है. धर्मेद्र सिल्ली को गला कर चांदी का आभूषण बनाता था. घटना में अपनी संलिप्तता भी धर्मेद्र ने स्वीकार कर ली है.
अब भी चल रहे दो अपराधी फरार
बक्सर में 14 फरवरी 2015 की रात्रि साढ़े आठ बजे अमला टोली के स्वर्ण व्यवसायी संदीप वर्मा के साथ लूटकांड को अंजाम देने वाले और 10 मार्च को चंडीगढ़-पटना एक्सप्रेस में शहर के बंगाली टोला के स्वर्ण व्यवसायी दिनेश वर्मा, मोहन वर्मा एवं राजेंद्र वर्मा के साथ चौसा के समीप करीब चार लाख रुपये के आभूषण व नकद की लूट करनेवाले दो अपराधी अभी भी फरार चल रहे हैं.
एसपी ने इस लूटकांड में अंतरराज्यीय गिरोह का हाथ बताया है.
कुल छह से सात अपराधियों ने इस लूटकांड को अंजाम दिया है.इनमें से एक आरोपित गाजीपुर का रहनेवाला है. जबकि दूसरा बक्सर का ही है. एसपी ने बताया कि शीघ्र ही फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी हो जायेगी. गिरफ्तार युवकों से मिली जानकारी के आधार पर छापेमारी चल रही है. प्रेस वार्ता के दौरान डीएसपी सुनील कुमार, थाना प्रभारी राज बिंदु प्रसाद, जीआरपी प्रभारी राम प्रबोध यादव समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement