profilePicture

बाढ़पीड़ितों ने जाम की सड़क

बक्सर/चौसा : राहत वितरण में गड़बड़ी से नाराज बनारपुर, खिलाफतपुर और नरबतपुर गांव के बाढ़पीड़ितों में मंगलवार को चौसा प्रखंड कार्यालय के समीप बक्सर–कोचस मार्ग पर जाम कर रोषपूर्ण नारेबाजी की. किया पुतला दहन इस दौरान बाढ़ पीड़ितों ने सीओ और मुखिया का पुतला दहन किया. सड़क जाम के कारण पांच घंटे तक इस मार्ग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2013 4:28 AM

बक्सर/चौसा : राहत वितरण में गड़बड़ी से नाराज बनारपुर, खिलाफतपुर और नरबतपुर गांव के बाढ़पीड़ितों में मंगलवार को चौसा प्रखंड कार्यालय के समीप बक्सरकोचस मार्ग पर जाम कर रोषपूर्ण नारेबाजी की.

किया पुतला दहन

इस दौरान बाढ़ पीड़ितों ने सीओ और मुखिया का पुतला दहन किया. सड़क जाम के कारण पांच घंटे तक इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन ठप रहा. जाम के कारण स्कूली बसें भी फंसी रही.

ग्रामीणों ने बताया कि चौसा प्रखंड के बाढ़ग्रस्त बनारपुर, खिलाफतपुर नरबतपुर में बाढ़ राहत सामग्री वितरण में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गयी है. ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़पीड़ितों को राहत मुहैया नहीं कराया गया, जबकि आंशिक रूप से बाढ़ से ग्रस्त लोग अंचल की मिलीभगत से बाढ़ राहत का लाभ लेने में सफल रहे. राहत का लाभ नहीं मिलने से बाढ़पीड़ितों का आक्रोश फूट पड़ा.

तीनों गांवों के बाढ़पीड़ित मंगलवार की अहले सुबह प्रखंड कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी करने लगे. बाढ़पीड़ित प्रखंड कार्यालय के समीप बक्सरकोचस मार्ग को पूरी तरह जाम कर आवागमन को ठप कर दिया. जाम के दौरान सीओ थानाध्यक्ष पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी. ग्रामीण जाम पर डटे रहे.

आश्वासन दिया

बाद में पहुंचे सदर एसडीओ अवधेश आनंद ने सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को समझाबुझा कर शांत किया और बाढ़पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का शीघ्र वितरण किये जाने का आश्वासन दिया.

पीड़ितों की बनेगी सूची

एसडीओ ने कहा कि वार्ड मेंबर पीड़ितों की सूची अंचल कार्यालय को सौंपेंगे. उसी के आधार पर वितरण कराया जाएगा. एसडीओ के आश्वासन के बाद ग्रामीण सड़क से हटे और पांच घंटे बाद आवागमन शुरू हुआ.

Next Article

Exit mobile version