स्थगित हुआ चयन

बक्सर (सदर). सदर प्रखंड की जगदीशपुर पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका बहाली के लिए शुक्रवार को आयोजित आमसभा में आम सहमति नहीं बनने पर नियुक्ति प्रक्रिया को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गयी है. सीडीपीओ उषा रानी एवं शिक्षा समिति के अध्यक्ष अखिलेश चौबे की उपस्थिति में होने वाली चयन प्रक्रिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2013 4:33 AM

बक्सर (सदर). सदर प्रखंड की जगदीशपुर पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका बहाली के लिए शुक्रवार को आयोजित आमसभा में आम सहमति नहीं बनने पर नियुक्ति प्रक्रिया को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गयी है. सीडीपीओ उषा रानी एवं शिक्षा समिति के अध्यक्ष अखिलेश चौबे की उपस्थिति में होने वाली चयन प्रक्रिया में ग्रामीण आम सहमति नहीं बना सके. सीडीपीओ के प्रयास के बावजूद भी ग्रामीण नहीं माने. ग्रामीणों का कहना था कि उक्त सीट अति पिछड़ा के लिए चयनित था, लेकिन इसे पिछड़ा वर्ग के लिए कर दिया गया. वहीं सीडीपीओ ने बताया कि सेविका के रिपोर्ट के आधार पर इसे पिछड़ा वर्ग के लिए किया गया है. ग्रामीणों ने कहा कि मामले को जिलाधिकारी के समक्ष लिखित आवेदन देकर पहुंचा दिया गया. इसकी जांच के बाद ही वे चयन प्रक्रिया में शामिल होंगे. अंत में सीडीपीओ उषा रानी ने आमसभा को स्थगित कर दिया. इस दौरान बीडीसी सियाराम सिंह, बोक्सा बीडीसी त्रिलोकी राय, मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र कुमार, अजय सिंह, अमित कुमार सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version