बच्चों का भविष्य खतरे में : शिक्षकों की हड़ताल से स्कूलों में लटके ताले
पढ़ाई को ले अभिभावक परेशान जिले में प्राथमिक, मध्य और उच्च विद्यालयों समेत प्लस टू स्कूलों में पढ़ाई ठप होने से चार लाख से अधिक बच्चों की पढ़ाई ठप हो गयी है. जहां, गुरुजी धरना-प्रदर्शन में मग्न हैं, तो वहीं, छोटे बच्चे खेलने में मस्त हो गये हैं. वहीं, जिन बच्चों ने मैट्रिक व 11 […]
पढ़ाई को ले अभिभावक परेशान
जिले में प्राथमिक, मध्य और उच्च विद्यालयों समेत प्लस टू स्कूलों में पढ़ाई ठप होने से चार लाख से अधिक बच्चों की पढ़ाई ठप हो गयी है. जहां, गुरुजी धरना-प्रदर्शन में मग्न हैं, तो वहीं, छोटे बच्चे खेलने में मस्त हो गये हैं.
वहीं, जिन बच्चों ने मैट्रिक व 11 वीं की परीक्षा दी है, उनकी कॉपियों का मूल्यांकन भी अभी शुरू नहीं हो सका है, जिसके कारण उनके नामांकन में बाधाएं खड़ी हो गयी हैं. स्कूलों में तालाबंदी के कारण बच्चों के नामांकन का कार्य पूरी तरह बाधित हो चुका है. जिले में बनाये गये मैट्रिक की कॉपियों के मूल्यांकन के दोनों केंद्रों पर काम पूरी तरह ठप है.
क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, अभिभावक व जिलाधिकारी समेत शिक्षा विभाग के अधिकारी भी बच्चों की पढ़ाई बाधित होने से आहत हैं और विवश हैं कि हल कैसे निकले. सरकार अविलंब कोई फैसला करें, ताकि बच्चों की पढ़ाई पटरी पर आ सके.