41 डिग्री पर पहुंचा तापमान

बक्सर : लगातार बढ़ती गरमी और तपिश ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है. धूप निकलने के बाद लोग बाहर जाना नहीं चाहते. दोपहर में सड़कें सुनी रह रही हैं. आवश्यक काम के लिए बाहर निकलनेवाले लोग सिर पर टोपी या गमछा लगा कर निकल रहे हैं, ताकि धूप से बचा जा सके. संध्या पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 1:28 AM
बक्सर : लगातार बढ़ती गरमी और तपिश ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है. धूप निकलने के बाद लोग बाहर जाना नहीं चाहते. दोपहर में सड़कें सुनी रह रही हैं. आवश्यक काम के लिए बाहर निकलनेवाले लोग सिर पर टोपी या गमछा लगा कर निकल रहे हैं, ताकि धूप से बचा जा सके.
संध्या पांच बजे के बाद ही धूप की तपिश कम हो रही है, जिसके बाद लोगों को राहत मिल रही है. मंगलवार को दिन में मौसम का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस मापा गया है. जबकि न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहा.
बच्चों में डिहाइड्रेशन की हो रही शिकायत : गरमी के कारण लोगों में डिहाइड्रेशन की शिकायत बढ़ गयी है. छोटे बच्चों की स्थिति भी खराब है. इनमें दस्त होने की शिकायत ज्यादा आ रही है, जिसके कारण इनके परिजन परेशान हो रहे हैं. ऐसे में शहर के शिशु चिकित्सालयों में शिशुओं के इलाज के लिए परिजनों की काफी भीड़ जुट रही है.
वहीं, बुजुर्ग भी गरमी से परेशान हैं. सदर अस्पताल और निजी अस्पतालों में गरमी से बीमार पड़े लोग इलाज के लिए काफी संख्या में पहुंच रहे हैं, जिन्हें डिहाइड्रेशन से बचने की सलाह चिकित्सकों द्वारा दी जा रही है.
शीतल पेय पदार्थो की बढ़ी मांग : दोपहर में आवश्यक काम से घर से बाहर निकलनेवाले लोगों गरमी से निजात पाने के लिए शीतल पेय पदार्थ का सेवन कर रहे हैं. शहर के विभिन्न जगहों पर सिरफल का जूस, आम का पन्ना और सत्तू का जूस बिक रहा है. लोग धूप की तपिश से बचने के लिए इसका भरपूर सेवन कर रहे हैं, ताकि धूप का प्रभाव इनके शरीर पर न हो. इन पदार्थो के सेवन करने से शीतल पेय पदार्थो की दुकानों पर काफी संख्या में भीड़ लग रही है.

Next Article

Exit mobile version