बक्सर/डुमरांव/चौसा : जिलाधिकारी रमण कुमार ने देर शाम फसल क्षतिपूर्ति की राशि के वितरण की समीक्षा की और राजपुर में फसल क्षति को लेकर सूची बनाने में बरती गयी लापरवाही को लेकर राजपुर के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया.
डीएम ने बताया कि जिले में क्षतिपूर्ति की राशि का वितरण मंगलवार को बक्सर, चौसा, चौगाईं, ब्रह्मपुर में शुरू कर दिया गया.
जिन प्रखंडों में राशि वितरण का कार्य शुरू नहीं हो सका है, वहां बुधवार से राशि किसानों के खाते में डाली जायेगी. बक्सर के बीडीओ अमरेश कुमार ने बताया कि पहले दिन बक्सर के 73 किसानों के बीच सात लाख 86 हजार रुपये की राशि खाते में भेजी गयी.
वहीं, डुमरांव से मिली जानकारी के अनुसार प्राकृतिक आपदा से पीड़ित किसानों की मदद के लिये सरकार ने डुमरांव प्रखंड के 16 पंचायतों के किसानों को फसल क्षतिपूर्ति का मुआवजे को लेकर 85 लाख रुपये किसानों के खाते में डाली. मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय में बीडीओ जनार्दन तिवारी व सीओ अमरेंद्र कुमार की देख-रेख में 50 किसानों के खाते में मुआवजा की राशि भेजी गयी. हालांकि प्रखंड की 16 पंचायतों के पीड़ित चार हजार किसानों ने मुआवजा की राशि के लिए आवेदन जमा किया है.
कृषि पदाधिकारी शौकत अली ने बताया कि फसल क्षतिपूर्ति राशि को लेकर पंचायत के किसानों को अधिकतम 27 हजार व न्यूनतम एक हजार की राशि खाते में भेजी जायेगी.
उन्होंने कहा कि आवेदकों को आवेदन के साथ लगान की रसीद, बैंक के पासबुक के फोटो कॉपी, जमाबंदी के साथ वंसावली की कॉपी व किसान सलाहकार समिति की अनुशंसा रिपोर्ट जरूरी है. इधर चौसा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार भवन में बीडीओ संदीप कुमार पांडेय की अध्यक्षता में राशि किसानों के खाते में भेजी गयी.