जिले के 401 किसानों से 4,245.584 एमटी हुई है धान की खरीदारी
जिले में पैक्स आम निर्वाचन संपन्न होने के बाद भी धान खरीदारी की गाड़ी पटरी पर नहीं आयी है. जबकि खेतों से धान फसल की कटनी का कार्य अब खत्म होने के कगार पर है.
बक्सर.
जिले में पैक्स आम निर्वाचन संपन्न होने के बाद भी धान खरीदारी की गाड़ी पटरी पर नहीं आयी है. जबकि खेतों से धान फसल की कटनी का कार्य अब खत्म होने के कगार पर है. ऐसे में किसान खलिहानों में धान का भंडारण कर खरीदारों की बाट जोह रहे हैं. जबकि पैक्स प्रबंधन खरीदने में हीलाहवाली कर रहे हैं. सहकारिता विभाग की रिर्पोट के अनुसार जिले में अभी तक मात्र 401 किसानों से 4,245.584 मीट्रिक टन धान की खरीदारी हुई है. जबकि धान खरीदारी का कार्य शुरू हुए एक माह होने को है. जाहिर है कि धान की खरीदारी 15 नवंबर से शुरू हुई है.133 सहकारी समितियों को मिली है जिम्मेदारी :
गत वर्षों की तरह खरीफ विपणन वर्ष 2024-025 में भी विकेन्द्रीकृत प्रणाली के तहत किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीद की व्यवस्था की गई है. इसके लिए जिले की 33 समितियों को स्वीकृति दी गई है. इनमें 126 पैक्स एवं 07 व्यापार मंडल शामिल हैं. पंचायत स्तर पर पैक्स एवं प्रखंड स्तर पर व्यापार मंडल को धान की खरीदारी करनी है. इसके लिए कृषि विभाग में निबंधित किसानों को पहले सहकारिता विभाग की वेबसाइट पर ऑन लाइन आवेदन करना आवश्यक है. केन्द्र सरकार द्वारा चालू खरीफ विपणन वर्ष में 2,300 रुपये प्रति क्विंटल साधारण तथा 2320 रुपये प्रति क्विंटल ग्रेड ए धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य, यानि एमएसपी तय किया गया है.डुमरांव.
प्रखंड के कुछ क्षेत्रों में किसान धान की कटाई अंतिम दौर में कर रहे हैं. वहीं जिन किसानों के खेतों में धान की फसल तैयार हो चले थे उनके फसल भी कट गये हैं जहां अधिकतर किसान अपने धान की बिक्री भी कर चुके हैं. वहीं कुछ क्षेत्रों में किसान धान की कटनी में लगे हुए हैं. प्रखंड में विभिन्न पैक्स केंद्र व व्यापार मंडल मिलाकर कुल 11 पैक्सों में धान क्रय खोला गया है. जहां अब तक 46 किसानों से 4526 क्विंटल धान की खरीदारी की गयी है. इसकी जानकारी लेने पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि प्रखंड में अब तक 46 किसानों से 4526 क्विंटल धान की खरीदारी की गयी है. उन्होंने बताया कि किसानों से धान खरीद के लिए इस बार प्रखंड में कुल 15802.75 एमटी का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें अब तक 4526 क्विंटल धान की खरीदारी की गयी है. उन्होंने बताया कि प्रखंड के कुल 1756 किसानों ने धान बेचने के लिए निबंधन कराया है. जिसमें अब तक 46 किसानों से विभिन्न क्रय केंद्रों पर धान की खरीद किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रखंड के 12 पंचायतों में से 10 पंचायतों में धान क्रय के लिए पैक्स खोला गया है जिसमें मठिला पंचायत में कोरम के आभाव में क्रय केन्द्र नही खुला है वही कुशलपुर में प्राधिकार रूकने के चलते क्रय केंद्र नहीं खुला, जब प्रखंड के कुल 10 पंचायतों व डुमरांव व्यापार मंडल सहित इन 11 जगहों पर धान क्रय केंद्र खोला गया है. जहां अरियांव धान क्रय केंद्र में 420 क्विंटल, अटांव 290 क्विंटल, चिलहरी 390 क्विंटल, कंझरूआ 51क्विंटल, लाखनडिहरा 426 क्विंटल, मूंगाव 430 क्विंटल, नंदन 425 क्विंटल, नुआंव 365 क्विंटल, सोंवा 423 क्विंटल डुमरांव व्यापार मंडल 15 क्विंटल सहित विभिन्न क्रय केंद्र पर कुल 4526 क्विंटल धान की खरीद की गयी है. प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि किसानों से धान खरीद के लिए 15 फरवरी तक अंतिम समय रखा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है