बक्सर के राजपुर के थानाप्रभारी ने खुद को मारी गोली, मौत

बक्सर : जिले के राजपुर थाना के प्रभारी ने अपनी ही सर्विस रिवाल्वर से शनिवार की सुबह करीब 8:00 बजे खुद को गोली मारकर जान दे दी. गोली की आवाज सुनकर थाने के अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और थानाप्रभारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये. बाद में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 1:44 PM

बक्सर : जिले के राजपुर थाना के प्रभारी ने अपनी ही सर्विस रिवाल्वर से शनिवार की सुबह करीब 8:00 बजे खुद को गोली मारकर जान दे दी. गोली की आवाज सुनकर थाने के अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और थानाप्रभारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये. बाद में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी थाने पहुंच गये और मामले की जांच में जुट गये.

जानकारी के मुताबिक राजपुर के थानाप्रभारी सुशील कुमार यादव दो दिन पहले एसपी की क्राइम मीटिंग में शामिल हुए थे. इस दौरान वरिष्ठ अधिकारी ने उन्हें फटकार लगायी थी. जिसको लेकर वह परेशान चल रहे थे. शनिवार की सुबह उनके कमरे से गोली चलने की आवाज सुनाने के साथ ही थाने के आसपास के पुलिसकर्मी कमरे में पहुंचे. जहां घायल सुशील कुमार यादव को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मामले की जांच में जुट गये हैं.

Next Article

Exit mobile version