अधिकार के लिए संघर्ष का निर्णय

पटना में आयोजित रैली को सफल बनाने की अपील बक्सर (सदर). जिला मुखिया संघ की बैठक जिला कार्यालय में सोमवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष बृज किशोर उपाध्याय उर्फ मोहन जी ने की. बैठक में सर्वसम्मति से पंचायती राज के सारे अधिकार लेने का निर्णय लिया गया. जब तक सरकार पंचायत का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2013 11:05 PM

पटना में आयोजित रैली को सफल बनाने की अपील

बक्सर (सदर). जिला मुखिया संघ की बैठक जिला कार्यालय में सोमवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष बृज किशोर उपाध्याय उर्फ मोहन जी ने की. बैठक में सर्वसम्मति से पंचायती राज के सारे अधिकार लेने का निर्णय लिया गया.

जब तक सरकार पंचायत का अधिकार नहीं देगी तब तक संघ अनवरत आंदोलन जारी रखेगी. वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार मुखियाओं के अधिकार को दबाने का कार्य कर रही है. अधिकार देने की मांग को लेकर आगामी 30 सितंबर को पूरे राज्य के जनप्रतिनिधि व जनता पटना में पहुंच मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी मांग को रखेगें. बैठक में उक्त रैली में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की गयी. मुखिया संघ के अध्यक्ष बृज किशोर उपाध्याय ने बताया कि सरकार से गांवों में शराब की दुकानों को बंद करने, 29 अधिकार मुखियाओं को सौंपने,बीआरजीएफ को पैसा अविलंब देने, सेविका व सहायिका की बहाली की जांच, की मांग को लेकर राज्य भर से मुखिया पटना पहुंच अपना विरोध दर्ज करेंगे. बैठक में मारकंडेय सिंह उर्फ मुनमुन सिंह, तेज नारायण ओझा, ज्योति प्रकाश सिंह, भोला शंकर खरवार, सुरेश कुमार, चितरंजन कानू, उपेंद्र सिंह, चंद्रशेखर प्रसाद, दया शंकर तिवारी, चंद्रशेखर सिंह, अशोक राय, सरोज तिवारी, संटी यादव, अनिल कुमार चौबे, मिथिलेश पांडेय समेत अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version