profilePicture

दिन भर सदर अस्पताल में मची रही अफरातफरी

बक्सर : राजपुर थानाध्यक्ष सुशील कुमार यादव शनिवार की सुबह गोली मार आत्महत्या कर कर लिये. घटना के बाद थाने पर तैनात कर्मियों ने घायलावस्था में सदर अस्पताल आठ बज कर 15 मिनट पर खून से लथपथ लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना जंगल में लगी आग की तरह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 8:54 AM
बक्सर : राजपुर थानाध्यक्ष सुशील कुमार यादव शनिवार की सुबह गोली मार आत्महत्या कर कर लिये. घटना के बाद थाने पर तैनात कर्मियों ने घायलावस्था में सदर अस्पताल आठ बज कर 15 मिनट पर खून से लथपथ लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना जंगल में लगी आग की तरह फैल गयी और लोग दूर-दूर से पहुंचने लगे.
मृतक के पिता नारदमुनि यादव बेसुध होकर अपना आपा खो चुके थे, जिन्हें समझाने में पुलिस कर्मी समेत ग्रामीण लगातार लगे थे. सभी यही कह रहे थे कि बेटे का कोई पारिवारिक कलह नहीं था. घटना की जानकारी मिलने पर राजपुर विधायक संतोष कुमार निराला, जदयू के प्रदेश नेता डॉ विनोद सिंह, जदयू के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, राजपुर के पूर्व मुखिया सत्येंद्र नारायण सिंह, जिला पार्षद डॉ मनोज यादव, जिला परिषद अध्यक्ष अक्षयवर यादव, पूर्व जिला पर्षद अध्यक्ष राज रौशन यादव, शिक्षक नेता अरविंद यादव, सीपीआइ के भगवती प्रसाद आदि परिवार को सांत्वना देने पहुंचे थे. बाद में जिलाधिकारी रमण कुमार भी परिवार को समझाने पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version