137 बीएलओ से स्पष्टीकरण
निर्वाचन कार्य में लापरवाही का मामला राजपुर : निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में 137 बीएलओ पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है़ बीडीओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी विधानसभा क्षेत्रों में राष्ट्रीय निर्वाचक सूची का प्रामाणिक कारण व परिशोधन कार्य चलाया जा रहा […]
निर्वाचन कार्य में लापरवाही का मामला
राजपुर : निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में 137 बीएलओ पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है़ बीडीओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी विधानसभा क्षेत्रों में राष्ट्रीय निर्वाचक सूची का प्रामाणिक कारण व परिशोधन कार्य चलाया जा रहा है, जिसमें आयोग द्वारा सख्त निर्देश दिया गया है कि कार्य को पूरा करें.
लेकिन राजपुर में यह कार्य बाधित है़ उन्होंने बताया कि बिहार निर्वाचन आयोग द्वारा बीएलओ को निर्देश दिया गया है कि जो बीएलओ निर्वाचक का कार्य नहीं कर रहे हैं, उनके विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 32 के तहत कार्रवाई की जायेगी़ इसी आलोक में बीडीओ द्वारा शीघ्र ही जो लोग पूर्व में दिये गये कार्यो का निष्पादन नहीं करते हैं, तो उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी़