तीन अपराधी गिरफ्तार

बक्सर: आभूषण व्यवसायी को लूटने की साजिश रच रहे तीन अपराधियों को पुलिस ने बुधवार की सुबह नगर थाना के नया बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों में उत्तर प्रदेश के बनारस का एक शातिर अपराधी भी शामिल है. अपराधियों के पास से पुलिस ने एक कट्टा, दो जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल, तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2013 1:21 AM

बक्सर: आभूषण व्यवसायी को लूटने की साजिश रच रहे तीन अपराधियों को पुलिस ने बुधवार की सुबह नगर थाना के नया बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों में उत्तर प्रदेश के बनारस का एक शातिर अपराधी भी शामिल है. अपराधियों के पास से पुलिस ने एक कट्टा, दो जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल, तीन सिम कार्ड, क्रेडिट कार्ड और बैंक का एक पासबुक बरामद किया है. तीनों अपराधियों की तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी.

पुलिस कार्यालय में गुरुवार को आयोजित पत्रकार सम्मेलन में आरक्षी अधीक्षक बाबू राम ने बताया कि इटाढ़ी में आभूषण का व्यवसाय करने वाले व्यवसायी का प्रतिदिन बक्सर से आना-जाना होता था. अपराधी व्यवसायी को लूटने की साजिश तीन सप्ताह से बना रहे थे. व्यवसायी की गतिविधियों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के बाद अपराधी बुधवार को लूट की साजिश को अंजाम देने की तैयारी में थे. इसी को लेकर अपराधी नया बस पड़ाव के समीप छह की संख्या में जमा हुए थे.

एसपी ने बताया कि इसकी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के नेहरू नगर निवासी गोविंद राऊत के पुत्र संजय राऊत व उत्तर प्रदेश के बनारस स्थित मड़ुआडीह थाना के भीतारी रोड निवासी राजकुमार गुप्ता के पुत्र सुमित कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने डुमरांव थाना क्षेत्र के नंदन गांव निवासी राम कुमार चौबे के पुत्र प्रिंस चौबे को बुधवार की शाम नंदन गांव से गिरफ्तार किया. पुलिस ने बुधवार की सुबह बस स्टैंड में छापामारी की. एसपी ने बताया कि पकड़े गये तीनों अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार संजय राऊत वर्ष 04 से ही अपराध की दुनिया में सक्रिय है. लूट व ट्रेन डकैती को अंजाम देने वाला संजय राऊत जून 2013 में जेल से छूट कर बाहर आया था. एसपी ने बताया कि प्रिंस चौबे पेशेवर अपराधी है. कृष्णाब्रrा थाना कांड संख्या 90/13 में पिकअप वैन लूटकांड, नगर थाना कांड संख्या 63/13 में स्टेशन रोड स्थित शुभम ज्वेलर्स में गोली चलाने व डुमरांव कांड संख्या 65/13 में आलू व्यवसायी को गोली मारने सहित अन्य कांडों में इसकी पुलिस को तलाश थी. एसपी ने बताया कि बनारस का गिरफ्तार सुमित भी पेशेवर अपराधी है. बनारस से यहां पहुंच लूट व डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया करता था. उन्होंने बताया कि स्थानीय स्तर पर यहां के अपराधी लाइनर का काम करते हैं और बाहर के अपराधी लूट को अंजाम दे कर फरार हो जाते हैं. एसपी का मानना है कि तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद लूट की घटनाओं पर काफी हद तक अंकुश लग जायेगा. एसपी ने बताया कि अपराधियों की गतिविधियों की गुप्त सूचना मिलते ही डीएसपी डॉ मो. शिब्ली नोमानी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम में नगर थानाध्यक्ष सुशील कुमार, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष सुनील कुमार मंडल, औद्योगिक थानाध्यक्ष विरेंद्र कुमार, डुमरांव के थानाध्यक्ष संजय झा, इटाढ़ी थानाध्यक्ष नंदन कुमार, टाउन थाना के सुधीर कुमार व राकेश कुमार सहित इंटेलिजेंस के नरेंद्र कुमार शामिल थे. एसपी बाबू राम ने कहा कि इस अभियान में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा.

ने बताया कि अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा बेवजह परेशान कर प्रताड़ित किया जाता है.

Next Article

Exit mobile version