बक्सर : ज्योति प्रकाश चौक पर एक नकली दारोगा रंगे हाथ पैसा वसूली करते हुए पकड़ा गया. नकली दारोगा पशुओं से लदा एक ट्रक से ओवरटेक कर जबरन पैसे की वसूली कर रहा था. तभी सादे पोशाक में नगर थाने के दारोगा परशुराम सिंह ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया.
मिली जानकारी के अनुसार सोहनीपट्टी का रहनेवाला सूर्यनाथ यादव का पुत्र जितेंद्र यादव उर्फ बाघा यादव दिनदहाड़े रंगदारी कर रहा था और अपने को नगर थाने का दारोगा बता रहा था. पशुओं को लाद कर जब एक ट्रक गुजर रहा था, तभी उक्त फर्जी दारोगा ने बाइक से गाड़ी को ओवरटेक कर रोक दिया और ड्राइवर से पैसे मांगने लगा. पैसा न देने पर गाड़ी थाने में जब्त करने की जब धमकी उसने दी, तो ड्राइवर ने नकद 860 रुपये नकली दारोगा को दे दिये.
यह सब देख कर सादे पोशाक में गुजर रहे नगर थाने के असली दारोगा परशुराम सिंह ने तुरंत उसे दबोच लिया और गिरफ्तार कर नगर थाने के हाजत में बंद कर दिया. नकली दारोगा की गिरफ्तारी ट्रक चालकों व स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ था.