Advertisement
ठेकेदार चला रहे हैं राज्य : चौबे
बक्सर : बक्सर सांसद अश्विनी चौबे जिले के अधिकारियों के साथ अतिथि गृह के सभागार में बैठक की. बैठक में सभी विभागों की अद्यतन कार्य प्रणाली की जानकारी ली. बैठक के बाद प्रेसवार्ता करते हुए सांसद श्री चौबे ने बिहार में ठेकेदारों का राज्य एवं जंगल राज्य की उप संज्ञा दी. उन्होंने बताया कि बक्सर […]
बक्सर : बक्सर सांसद अश्विनी चौबे जिले के अधिकारियों के साथ अतिथि गृह के सभागार में बैठक की. बैठक में सभी विभागों की अद्यतन कार्य प्रणाली की जानकारी ली. बैठक के बाद प्रेसवार्ता करते हुए सांसद श्री चौबे ने बिहार में ठेकेदारों का राज्य एवं जंगल राज्य की उप संज्ञा दी.
उन्होंने बताया कि बक्सर एवं डुमरांव कार्य प्रमंडल में 60 सड़कों के निर्माण का टेंडर हो चुका है. ठेकेदारों ने बगैर प्रशासनिक सूचना दिये शिलान्यास की पट्टियां लगा दी है. साथ ही काम भी बिना विभागीय स्वीकृति के शुरू कर दिया है. राज्य में ठेकेदार बेलगाम हो चुके हैं.
स्वयं को सरकार से भी ऊपर मान कर कार्य कर रहे हैं. जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क का शिलान्यास एवं उद्घाटन की पट्टियां ठेकेदार द्वारा बगैर सूचना दिये स्वयं लगा लेने की इस कार्य को सांसद श्री चौबे ने बिहार में जंगलराज की पुष्टि की बात कहते हुए कहा कि जो काम सांसद और विधायक को करना चाहिए वह काम ठेकेदार कर रहे हैं.
मेंथा किसानों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले साल मेंथा किसानों को अनुदान नहीं मिला था, जिससे वह राशि कृषि विभाग के पास पड़ी हुई है. इस साल मेंथा के किसानों को अनुदान के साथ पिछले साल आवेदन किये मेंथा किसानों को अनुदान देने का निर्देश कृषि विभाग को दिया.
इसके साथ ही जिलाधिकारी को पिछले साल मेंथा अनुदान में लापरवाही बरतनेवालों पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया.डीडीसी एवं एसएफसी मैनेजर को किसानों की धान के बकाये का भुगतान तत्काल करने को कहा. किसानों की समस्या को ध्यान में रख चौसा गंगा कैनाल में मरम्मत कार्य के कारण बंद होने से होनेवाली सिंचाई की समस्या को दूर करने के लिए आवश्यक पंप की व्यवस्था अपनी निधि से करने का निर्देश विभाग को श्री चौबे ने दिया. सांसद ने कहा कि अपने निधि के पहले किस्त को शौचालय रहित विद्यालयों को दूंगा.
वहीं, पीएचइडी एवं शिक्षा विभाग को सूची उपलब्ध कराने को कहा. अस्पताल में सांप, बिच्छू काटने पर एवीएस दवा एवं कुत्ता, बंदर तथा सियार के काटने की दवा एंटी रैबीज जैसी आकस्मिक दवा उपलब्ध कराने को सिविल सजर्न को कहा.
इसके लिए पैसे की कमी को सांसद महोदय ने अपनी निधि से पूरा करने को कहा. इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजवंश सिंह, परशुराम चतुर्वेदी, जिला मीडिया प्रभारी शुकदेव राय, संतोष सिंह, जयप्रकाश राय, धनंजय राय आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement