400 लोग बीमार, रेफर
श्रद्ध का भोजन बना जहर, सैंपल एकत्र किया गया बक्सर : राजपुर प्रखंड की मटकीपुर पंचायत अंतर्गत मनिया गांव में उपमुखिया पुष्पा देवी पति रामप्रवेश सिंह की मां के श्रद्ध में जुटे लोगों द्वारा विषाक्त भोजन करने से लगभग 400 से अधिक लोग बीमार हो गये. उक्त बीमारी की खबर मिलने से गांव में कोहराम […]
श्रद्ध का भोजन बना जहर, सैंपल एकत्र किया गया
बक्सर : राजपुर प्रखंड की मटकीपुर पंचायत अंतर्गत मनिया गांव में उपमुखिया पुष्पा देवी पति रामप्रवेश सिंह की मां के श्रद्ध में जुटे लोगों द्वारा विषाक्त भोजन करने से लगभग 400 से अधिक लोग बीमार हो गये.
उक्त बीमारी की खबर मिलने से गांव में कोहराम मच गया और फिर गांव के दो चिकित्सकों के यहां लोगों को पहले ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों द्वारा बाहर रेफर कर दिया गया. विषाक्त भोजन खाने के चार घंटे के बाद ही लोगों को उलटी होने लगी और लोग बीमार पड़ने लगे. वहीं, कुछ बेहोश भी हो गये. तीन एंबुलेंसों के सहारे बीमार लोगों को सदर अस्पताल, बक्सर इलाज के लिए ले जाया गया. गंभीर रूप से बीमार गांव के संतोष यादव, रामजी ठाकुर, शिवजी ठाकुर, राज नारायण कुशवाहा, विश्वनाथ राय, संगरॉव के कंचन देवी, सुमित्र देवी सहित अन्य लोगों का इलाज गांव में ही किया गया, जबकि अन्य लोगों का इलाज कई जगहों पर किया जा रहा है.
मचे हंगामे व कोहराम के बाद चिकित्सकों की जांच टीम बीडीओ अजय कुमार के नेतृत्व में भोजन के सैंपल एकत्र किये. रसगुल्ला के पाउडर से भोजन विषाक्त हुआ या फिर मिलावटी वनस्पति से, दोनों की जांच की जायेगी. एहतियाती तौर पर पूरे गांव में ओआरएस के पाउच बांटे गये और बीमार हुए लोगों को पिलाया भी जा रहा है.
लोगों में चर्चा : लोगों में इस बात को लेकर चर्चा होती रही कि रसगुल्ला सीमा पाउडर से बना था, कहीं उसके कारण ही तो नहीं भोजन में जहर फैल गया था. जबकि कुछ लोगों के बीच यह बात भी चर्चा में रही कि वनस्पति या, तो एक्सपायर्ड था या फिर मिलावटी था, जिसके कारण लोग बीमार पड़े.
क्या कहते हैं चिकित्सक
मनियां नारायणपुर गांव में रविवार को मेडिकल टीम जाकर पीड़ित लोगों में ओआरएस व पैखाना की दवाइयां,सलाइंस आदि बांटा और खाद्य सामग्री पुरी, कचौड़ी, बुंदिया, काला रसगुल्ला,चटनी की जांच के लिए सैंपल जिला मुख्यालय को भेज दिया गया.
डॉ अशोक पासवान, चिकित्सा पदाधिकारी