धोखाधड़ी मामले में पूर्व प्रधान लिपिक गिरफ्तार
वर्ष 2004 में नगर पर्षद के प्रोसेडिंग बुक में किया था छेड़छाड़ चेयरमैन ने करायी थी प्राथमिकी दर्ज डुमरांव : नगर पर्षद बोर्ड के प्रोसेडिंग बुक के साथ धोखाधड़ी व छेड़छाड़ मामले के आरोपित पूर्व प्रधान लिपिक नर्वदेश्वर तिवारी को डुमरांव थाने ने गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस मामले को लेकर वर्ष […]
वर्ष 2004 में नगर पर्षद के प्रोसेडिंग बुक में किया था छेड़छाड़
चेयरमैन ने करायी थी प्राथमिकी दर्ज
डुमरांव : नगर पर्षद बोर्ड के प्रोसेडिंग बुक के साथ धोखाधड़ी व छेड़छाड़ मामले के आरोपित पूर्व प्रधान लिपिक नर्वदेश्वर तिवारी को डुमरांव थाने ने गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस मामले को लेकर वर्ष 2004 में तत्कालीन चेयरमैन मीरा देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
मामले को लेकर बताया जाता है कि प्रधान लिपिक ने अपने कार्य काल के दौरान वार्ड संख्या-15/16 स्थित हेयात मोहम्मद पथ को पीसीसी व काली करण कराने को लेकर बोर्ड के योजना सूची में बगैर अनुमति लिये ही डाल दिया था, जिसको लेकर बोर्ड की बैठक में पक्ष व विपक्ष पार्षदों के बीच जम कर कहासुनी हुई थी. इस मामले को लेकर चेयरमैन ने जांच का आदेश दिया. जांच में बोर्ड के प्रोसेडिंग बुक व अन्य कागजात में छेड़छाड़ व धोखाधड़ी उजागर होने के बाद पूर्व प्रधान लिपिक के विरुद्व प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष राघव दयाल ने बताया कि कई दिनों से आरोपित को पुलिस खोज रही थी. गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.