जनता दरबार में 64 मामलों का निबटारा
बक्सर : जनता दरबार में एडीएम अजय कुमार ने 64 फरियादियों की फरियाद सुनी और उस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किया. जनता दरबार में डुमरांव एसडीओ को दो, बक्सर एसडीओ के दो, बिजली विभाग के चार, पीएचइडी के दो, आइसीडीएस के दो, शिक्षा विभाग के दो, आपदा के तीन […]
बक्सर : जनता दरबार में एडीएम अजय कुमार ने 64 फरियादियों की फरियाद सुनी और उस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किया.
जनता दरबार में डुमरांव एसडीओ को दो, बक्सर एसडीओ के दो, बिजली विभाग के चार, पीएचइडी के दो, आइसीडीएस के दो, शिक्षा विभाग के दो, आपदा के तीन और बक्सर एसपी के चार मामले जनता दरबार में आये थे.
जबकि बक्सर सीओ के सात, इटाढ़ी सीओ के तीन, डुमरांव सीओ दो, नावानगर सीओ के दो, बक्सर बीडीओ के चार, इटाढ़ी बीडीओ के दो मामले समेत 64 मामलों पर एडीएम ने सुनवाई की. जनता दरबार में त्वरित कार्रवाई होने से फरियादियों में काफी खुशी देखी गयी.