बच्चों का मुंडन कराने को लेकर रामरेखा घाट पर उमड़ी भीड़
किला मैदान बना गाड़ियों का स्टैंड गरमी के कारण छांव खोजती रहीं महिला श्रद्धालु बक्सर/चक्की/सिमरी : मुंडन संस्कार को लेकर शहर के रामरेखा घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ शुक्रवार को पहुंची थी. गंगा स्नान, मुंडन संस्कार और तनाव कराने के लिए ट्रैक्टर और छोटी-बड़ी गाड़ियों में लद कर लोग दूर-दूर से […]
किला मैदान बना गाड़ियों का स्टैंड
गरमी के कारण छांव खोजती रहीं महिला श्रद्धालु
बक्सर/चक्की/सिमरी : मुंडन संस्कार को लेकर शहर के रामरेखा घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ शुक्रवार को पहुंची थी. गंगा स्नान, मुंडन संस्कार और तनाव कराने के लिए ट्रैक्टर और छोटी-बड़ी गाड़ियों में लद कर लोग दूर-दूर से पहुंचे थे. सभी गाड़ियों की पार्किग किला मैदान में की गयी थी, जिसके कारण किला मैदान न होकर वाहनों का पड़ाव बन गया था.
सुबह से शाम तक गाड़ियों पर गीत गाती महिलाएं परिवार के साथ बच्चों को लेकर सड़कों से गुजरती नजर आयीं. महिलाओं ने गंगा पार कर बच्चों के लिए मांगी गयी मन्नतें भी पूरी कीं. ट्रैक्टर और अन्य गाड़ियों पर लाद कर बैंड बाजे के साथ गीत गाते हुए परिवार के लोग मुंडन कराने के लिए रामरेखा घाट समेत अन्य घाटों पर पहुंचे हुए थे. कई जगहों पर इन गाड़ियों के कारण जाम का भी नजारा दिखा.
पानी के लिए भटके लोग : सिमरी और चक्की प्रखंड क्षेत्र के तमाम घाटों पर शुक्रवार की सुबह से ही भारी भीड़ देखने को मिली. मुंडन समारोह को लेकर प्राणपुर, जवहीं, ब्यासी, गंगौली आदि घाटों पर काफी भीड़ देखी गयी. वहीं, घाटों पर यात्री शेड न होने की वजह से महिलाओं को काफी परेशानी हुई.
क्या कहते हैं पंडित गीतांजलि राजेश मिश्र
इस संबंध में पंडित गीतांजलि राजेश मिश्र ने बताया कि ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि शुक्रवार को थी, जो बच्चों के कल्याण, मुंडन, तनाव, कान छेदवाने, तालाब खोदने तथा विद्या आरंभ करने के लिए शुभ मुहूर्त माना जाता है. इसके कारण ही रामरेखा घाट समेत जिले के तमाम घाटों पर मुंडन संस्कार के साथ मन्नतें पूरी की गयीं.