इटाढ़ी में युवक व सिमरी में महिला की गोली मार हत्या

बक्सर/सिमरी : जिले में दो अलग-अलग जगहों पर 15 घंटे के अंदर दो हत्याएं गोली मारकर अपराधियों द्वारा कर दी गयी. एक इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में बीती रात एक शादी समारोह में खाना खाने के दौरान एक युवक को गोली मार कर हत्या की गयी, तो वहीं, दूसरी तरफ सोमवार को सिमरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 8:15 AM
बक्सर/सिमरी : जिले में दो अलग-अलग जगहों पर 15 घंटे के अंदर दो हत्याएं गोली मारकर अपराधियों द्वारा कर दी गयी. एक इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में बीती रात एक शादी समारोह में खाना खाने के दौरान एक युवक को गोली मार कर हत्या की गयी,
तो वहीं, दूसरी तरफ सोमवार को सिमरी थाने के काजीपुर पंचायत के दुरासन गांव में करीब साढ़े तीन बजे संध्या एक वृद्ध महिला पूनम देवी के सीने में अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस घटना को अंजाम देनेवाले अपराधियों की पता नहीं लगा सकी है.
वृद्ध महिला पूनम देवी की हत्या के पीछे भूमि विवाद सामने आ रहा है. ग्रामीणों के अनुसार मृतका काफी समृद्ध थी, लेकिन, घर में इनके अलावे कोई नहीं रहता. 20 वर्ष पूर्व पूनम देवी के पति अचानक गायब हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस शव को कब्जे में कर लिया. हालांकि, परिजनों के आने तक शव को स्थिर रखा गया था.
सिमरी थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि गोली मारनेवाले अज्ञात अपराधियों की तलाश जारी है. शीघ्र ही इनको गिरफ्तार किया किया जायेगा. वहीं, बहुआरा गांव में हुई घटना में पुलिस ने नामजद अभियुक्त संजय पांडेय और शिव दुलार तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है.
ये दोनों कैमूर के गाड़ा के रहनेवाले हैं. इनके पास से पुलिस ने पिस्टल को भी बरामद कर लिया है. घटना में दो लोग घायल हैं, जिनमें बहुआरा गांव के ही जितेंद्र मिश्र(29) और विक्की कुमार (10) घायल हो गये.
पुलिस के अनुसार बहुआरा गांव में कैमूर जिले से राजू मिश्र के घर बरात आयी थी. खाना खाने के दरम्यान बरातियों और ग्रामीणों की बीच मारपीट हो गयी, जिसमें संजय पांडेय ने बहुआरा गांव के रंग लाल सिंह यादव के पुत्र दिनेश यादव को गोली मार दी, जिससे दिनेश की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि अन्य दो घायल हो गये.
पुलिस ने दोनों नामजदों की गिरफ्तारी कर ली है. वहीं, शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही घर में चीख पुकार मच गयी. अभी तीन महीने पहले ही दिनेश का गवाना हुआ था. घर में पत्नी की रोते-रोते हालात खराब थी.

Next Article

Exit mobile version