एक लाख की रंगदारी मांगी
बक्सर : शहर के एक व्यवसायी से अपराधियों ने एक लाख रुपये रंगदारी के रूप में फोन कर मांगा है. रंगदारी की मांग कुख्यात संदीप यादव के नाम पर की गयी है. पुलिस व्यवसायी की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नया बाजार से धनोज नामक एक युवक की गिरफ्तारी की है. पुलिस ने बताया […]
बक्सर : शहर के एक व्यवसायी से अपराधियों ने एक लाख रुपये रंगदारी के रूप में फोन कर मांगा है. रंगदारी की मांग कुख्यात संदीप यादव के नाम पर की गयी है. पुलिस व्यवसायी की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नया बाजार से धनोज नामक एक युवक की गिरफ्तारी की है. पुलिस ने बताया कि धनोज नया बाजार के कमलेश यादव हत्याकांड में आरोपित है.
पुलिस का मानना है कि धनोज के साथ कुछ और युवक इस साजिश में शामिल हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. वहीं, कुख्यात संदीप यादव के नाम पर भय फैला कर रंगदारी मांगने की कोशिश की जा रही है. अपराधियों ने जिनसे रंगदारी मांगी है. उस व्यवसायी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है. पुलिस रंगदारी मांगे गये मोबाइल नंबर का सीडीआर निकाल रही है, जिसके आधार पर गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जायेगी.
इस संबंध में नगर थानाप्रभारी राज बिंदु प्रसाद ने बताया कि इस साजिश में शामिल धनोज के साथ अन्य युवकों के बारे में पता लगाया जा रहा है. इसके लिए गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ जारी है. शीघ्र ही सभी अपराधी सलाखों के पीछे होंगे.