बक्सर/डुमरांव: विश्वकर्मा पूजा के दिन स्थानीय नगर सहित आस-पास के क्षेत्र दिन भर भक्तिमय दिखे. विश्वकर्मा पूजा पर वाहन बनाने वाले दुकानों पर बड़ी श्रद्धा से मशीनों की पूजा की गयी. वाहन चालकों के संघ द्वारा प्रतिमा स्थापित कर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना कर हवन पूजन किया गया़ भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता दिन भर लगा रहा. वाहन मालिकों द्वारा भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया़ बक्सर के रामरेखा घाट, बड़ी मठिया स्थित श्री विश्वकर्मा भगवान मंदिर में विश्वकर्मा पूजा बड़े धूमधाम से संपन्न हुई. पूजा अर्चना में सैकड़ों लोग शामिल थे. इस मौके पर श्री विश्वकर्मा समाज कल्याण समिति के मिश्रीलाल शर्मा, राम सागर शर्मा, अशोक शर्मा, सुदर्शन प्रसाद शर्मा, अधिवक्ता गोपाल जी शर्मा, हरिशंकर शर्मा, राजीव कुमार शर्मा एवं विश्वकर्मा समाज विकास समिति के सत्येन्द्र शर्मा, राधा गोविंद शर्मा, केदार शर्मा, हरिहर शर्मा का योगदान सराहनीय रहा. वहीं दूसरे डुमरांव रेलवे स्टेशन के समीप टेंपू चालक संघ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ जिसका उद्घाटन श्रद्धानंद तिवारी ने किया़ सांस्कृतिक कार्यक्रम में नगर सहित आसपास के गायकों ने अपना जलवा बिखेरा.
धूमधाम से संपन्न हुई पूजा
बक्सर/डुमरांव: विश्वकर्मा पूजा के दिन स्थानीय नगर सहित आस-पास के क्षेत्र दिन भर भक्तिमय दिखे. विश्वकर्मा पूजा पर वाहन बनाने वाले दुकानों पर बड़ी श्रद्धा से मशीनों की पूजा की गयी. वाहन चालकों के संघ द्वारा प्रतिमा स्थापित कर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना कर हवन पूजन किया गया़ भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement