Loading election data...

बस पलटने से छह बरातियों की मौत , दो दर्जन से अधिक घायल

बक्सर : बारातियों को लेकर लौट रही एक बस आज सुबह एक खड्ड में गिर गई जिससे छह बरातियों की मौत हो गयी और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. यह घटना जिले के मुफसिल थाना अन्तर्गत निकरित गांव के पास हुई. जिलाधिकारी रमन कुमार ने बताया कि मृतकों में अनु कुमार राय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 2:39 PM

बक्सर : बारातियों को लेकर लौट रही एक बस आज सुबह एक खड्ड में गिर गई जिससे छह बरातियों की मौत हो गयी और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. यह घटना जिले के मुफसिल थाना अन्तर्गत निकरित गांव के पास हुई.

जिलाधिकारी रमन कुमार ने बताया कि मृतकों में अनु कुमार राय (50), निरंजन कुमार राय (55), विकू राय (16), अविनाश कुमार राय (17) अखिलेश कुमार राय (30) और बस का खलासी धनश्याम लाल (30) शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि बस में सवार लोग बक्सर जिला मुख्यालय में एक शादी समारोह में भाग लेकर रोहतास जिले के डेहरी आन सोन लौट रहे थे. उनकी बस अनियंत्रित होकर बक्सर कोचस मुख्य मार्ग पर निकरित गांव के पास सडक से फिसलकर खड्ड में गिर गयी. रमन ने बताया कि घायलों में 14 लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुये उन्हें बेहतर इलाज के लिये पडोसी राज्य उत्तर प्रदेश के वाराणसी रेफर कर दिया गया है तथा अन्य घायलों का इलाज बक्सर सदर अस्पताल में जारी है. उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये बक्सर जिला सदर अस्पताल भेजा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version