हादसे में घायल व मृतकों के परिजनों से मिले सांसद

बक्सर : चौसा-रामपुर मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत से विभिन्न राजनीतिक संगठन के लोगों ने गहर शोक व्यक्त किया है. स्थानीय सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने घटना की खबर सुनते ही सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक व घायलों के परिजनों से मिले. उन्होंने घटना पर गहरा शोक जताया और कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2015 7:22 AM
बक्सर : चौसा-रामपुर मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत से विभिन्न राजनीतिक संगठन के लोगों ने गहर शोक व्यक्त किया है. स्थानीय सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने घटना की खबर सुनते ही सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक व घायलों के परिजनों से मिले.
उन्होंने घटना पर गहरा शोक जताया और कहा कि सदर अस्पताल में घायल अवस्था में पहुंचे सुजीत राय का 13 वर्षीय पुत्र सौरभ राय की जान बचायी जा सकती थी, लेकन अस्पताल में आपातकालीन व्यवस्था नहीं रहने के कारण उसकी जान चली गयी. उन्होंने चिकित्सा व्यवस्था को जमकर कोसा. उन्होंने मृतकों के परिजनों को दस लाख रुपये और घायलों को पांच लाख रुपये मुआवजा देने की मांग सरकार से की है.
इस अवसर पर शंभु नाथ पांडेय, चौधरी विनोद राय, राजवंश सिंह, सुकदेव राय समेत अन्य मौजूद थे. सदर विधायक सुखदा पांडेय ने घटना पर दुख प्रकट करते हुए जिला प्रशासन से पीड़ित परिजनों को मुआवजा के रूप में दस-दस लाख रुपये आर्थिक मदद पहुंचाने की मांग की है.
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लोगों ने निकृष गांव में बस दुर्घटना में मारे गये लोगों के प्रति श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि यह घटना काफी दुखद है. लोगों ने मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की सरकार से की है. इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, सचिव कामेश्वर पांडेय, इं. राम प्रसन्न द्विवेदी राजर्षि राय, बजरंगी मिश्र एवं संजय दुबे शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version