बक्सर . नियोजित शिक्षक न्याय मोरचा के बैनर तले शिक्षकों ने शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष 13 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया व प्रदर्शन किया. धरना स्थल पर आयोजित सभा की अध्यक्षता दीनदयाल मिश्र व संचालन धनंजय कुमार ने किया. धरना स्थल पर सभा में एमएलसी प्रतिनिधि ब्रजेश राय ने कहा कि शिक्षकों का सात माह से वेतन भुगतान का मामला लंबित है. जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के भीतर वेतन का भुगतान कर दिया जायेगा, लेकिन अब तक वेतन भुगतान का मामला अधर में लटका हुआ है. उन्होंने क हा कि यदि एक सप्ताह के भीतर वेतन भुगतान नहीं होता है, तो नियोजित शिक्षक जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन करने को बाध्य होंगे. वेतन भुगतान के आश्वासन पर शिक्षकों का धरना समाप्त हुआ. शिक्षकों ने अपनी 13 सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंपा. धरने में संतोष दुबे, आलोक ओझा, शिवजी सिंह, चंदन कुमार, ज्ञान प्रकाश, चंद्रभूषण पाठक, उमाकांत मिश्र, अरविंद चतुर्वेदी, राज नारायण, उपेंद्र राय, सचिन तिवारी, दीपमाला, पूनम सिंह, शिवकुमारी, विद्या सागर, अवधेश राय, संतोष गुप्ता, हरेराम, जयशंकर राय, शशि भूषण सिन्हा, लक्ष्मण सिंह, अरुण सिंह, राजेश चौबे, कौशल किशोर वर्मा, पवन तिवारी, अशोक पांडेय आदि शामिल थे.
शिक्षकों ने दिया धरना
बक्सर . नियोजित शिक्षक न्याय मोरचा के बैनर तले शिक्षकों ने शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष 13 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया व प्रदर्शन किया. धरना स्थल पर आयोजित सभा की अध्यक्षता दीनदयाल मिश्र व संचालन धनंजय कुमार ने किया. धरना स्थल पर सभा में एमएलसी प्रतिनिधि ब्रजेश राय ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement