आभूषण के साथ चोर गिरफ्तार
बक्सर : कोइरपुरवा में रीता ब्यूटीशियन के घर चोरी की घटना को अंजाम देनेवाले शातिर चोर को पुलिस ने पकड़ लिया है. घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक अभियुक्ति छोटू मियां को कोइरपुरवा से गिरफ्तार किया गया है और चोरी गये सारे आभूषण, मोबाइल और नकदी को बरामद […]
बक्सर : कोइरपुरवा में रीता ब्यूटीशियन के घर चोरी की घटना को अंजाम देनेवाले शातिर चोर को पुलिस ने पकड़ लिया है. घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक अभियुक्ति छोटू मियां को कोइरपुरवा से गिरफ्तार किया गया है और चोरी गये सारे आभूषण, मोबाइल और नकदी को बरामद कर लिया गया है.
गुरुवार को प्रेसवार्ता कर एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि इस घटना में छोटू मिया के साथी एक और अपराधी शामिल है, जिसकी गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पायी है. छोटू मिया कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के अमथुआ गांव का रहनेवाला है.
फिलहाल वह नगर थाना क्षेत्र के कोईरपुरवा मुहल्ले में काली मंदिर के पास रहता है. एसपी ने बताया कि 28 मई को कोइरपुरवा की रीता देवी के घर में दिन दहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. इसके पहले रीता देवी को मोबाइल से गाली-गलौज भी की गयी थी, जिसकी अनुसंधान पुलिस ने की. पुलिस ने चोरी के करीब डेढ़ से दो लोख रुपये के जेवरात और नकर सात हजार रुपये छोटू मिया के घर से बरामद किये हैं.
एसपी ने बताया कि अभियुक्त ने सारा सामान अपने घर में रखे गिट्टी के अंदर एक बैग में रखा था. छोटू मिया इसके पहले भी मोटरसाइकिल लूट जैसी घटनाओं में जेल जा चुका है. प्रेसवार्ता में डीएसपी सुनील कुमार, टाउन थाना प्रभारी राज बिंदु प्रसाद समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.