ट्रैक्टर ने मारा दुकान में धक्का

बक्सर : नगर के सोहनीपट्टी मुहल्ले में एक ट्रैक्टर ने एक ठेला दुकान में धक्का मार दिया, जिससे ठेला पूरी तरह टूट गया. जानकारी के अनुसार गुरुवार की संध्या करीब चार बजे उक्त मुहल्ले में स्थित जन वितरण प्रणाली की दुकान पर चावल ले जा रहे एक ट्रैक्टर ने ठेला में धक्का मार दिया. ठेला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2015 7:01 AM
बक्सर : नगर के सोहनीपट्टी मुहल्ले में एक ट्रैक्टर ने एक ठेला दुकान में धक्का मार दिया, जिससे ठेला पूरी तरह टूट गया. जानकारी के अनुसार गुरुवार की संध्या करीब चार बजे उक्त मुहल्ले में स्थित जन वितरण प्रणाली की दुकान पर चावल ले जा रहे एक ट्रैक्टर ने ठेला में धक्का मार दिया. ठेला दुकानदार हर रोज अपनी ठेला पर अंडा की दुकान लगाता है. ट्रैक्टर से टक्कर के बाद दुकान पूरी तरह तहस-नहस हो गया. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक और दुकानदार के बीच बहस हो गयी.
दुकानदार नया ठेला बनवाने के लिए मुआवजे की मांग कर रहा था. जबकि, ट्रैक्टर चालक द्वारा काफी कम राशि मुआवजे के तौर पर दी जा रही थी. घटना की शिकायत टाउन थाने में पहुंचा. थाने से पुलिस घटना स्थल पर जब पहुंची, तो मामला शांत हुआ.

Next Article

Exit mobile version