दो शराब दुकानों से 70 हजार रुपये की लूट

दो बाइकों पर आये पांच अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम बक्सर : डुमरांव अनुमंडल के कोरानसराय बाजार में बुधवार की रात्रि करीब दस बजे दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने दो शराब दुकानदारों से कुल 70 हजार रुपये की लूट कर फरार हो गये.पहले प्रयाग प्रसाद की शराब की दुकान में घुसे और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2015 7:01 AM
दो बाइकों पर आये पांच अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
बक्सर : डुमरांव अनुमंडल के कोरानसराय बाजार में बुधवार की रात्रि करीब दस बजे दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने दो शराब दुकानदारों से कुल 70 हजार रुपये की लूट कर फरार हो गये.पहले प्रयाग प्रसाद की शराब की दुकान में घुसे और हथियार के बल पर गल्ला में रखे 30 हजार रुपये लूट लिये और फिर पास की एक धर्मवीर कुमार की दुकान में भी पहुंच कर 30 हजार रुपये की लूट की. अपराधी घटना को अंजाम देकर आराम से चलते बने.
इस संबंध में थाना प्रभारी श्रीमंत कुमार सुमन ने बताया कि घटना के बारे में सूचना मिली है, लेकिन अब तक किसी प्रकार का कोई लिखित आवेदन नहीं आया है.
वहीं, पेट्रोल पंप पर लूट की घटना के बाद पुलिस ने की नाकाबंदी : पेट्रोल पंप पर लूट की खबर मिलते ही एसपी के निर्देश पर सभी थानों की पुलिस सड़कों की नाकाबंदी कर छापेमारी शुरू कर दी. जगह-जगह प्रशासन द्वारा बाइक चेकिंग व अन्य वाहनों की जांच शुरू कर दी गयी.
पुलिस को नहीं दी थी सूचना : दिन दहाड़े अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिये जाने के बाद इलाके में लोगों के बीच खौफ बन गया. पुलिस प्रशासन का कहना है कि हर बार लोगों को आगाह किया जाता है कि दुकान व बैंकों से मोटी रकम लेकर चलने से पहले पुलिस को सूचना अवश्य दें, लेकिन कोई इस बात पर ध्यान नहीं देता.

Next Article

Exit mobile version