छेड़खानी को लेकर हिंसक झड़प, आठ जख्मी

बक्सर :छेड़खानी को लेकर मंगलवार की शाम दो गुटों के बीच जम कर मारपीट और पथराव हुआ. इसमें दोनों पक्षों के आठ लोग घायल हो गये. इसकी सूचना मिलते ही डीएसपी डॉ मो शिब्ली नोमानी सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति नियंत्रित की. रात करीब नौ बजे एसपी बाबू राम खलासी मुहल्ला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2013 10:33 PM

बक्सर :छेड़खानी को लेकर मंगलवार की शाम दो गुटों के बीच जम कर मारपीट और पथराव हुआ. इसमें दोनों पक्षों के आठ लोग घायल हो गये. इसकी सूचना मिलते ही डीएसपी डॉ मो शिब्ली नोमानी सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति नियंत्रित की. रात करीब नौ बजे एसपी बाबू राम खलासी मुहल्ला पहुंचे और लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली. इस दौरान लोगों ने हंगामा किया. हंगामे का दौर करीब आधे घंटे तक चलता रहा.

जानकारी के अनुसार, खलासी मुहल्ला स्थित दूधकटोरा कब्रिस्तान के पास शाम में जुलफजल रोड के कुछ युवक बकरी चरा रहे थे. इस दौरान युवकों ने मुहल्ले की युवतियों के साथ छेड़खानी कर दी. इसकी खबर पर खलासी मुहल्ले के लोग युवकों को समझाने गये, लेकिन स्थिति बिगड़ गयी और मामले ने हिंसक झड़प का रूप ले लिया. मारपीट व पथराव में खलासी मुहल्ले के भिखारी राम, कपूरी पासवान, विजय राम, अनवर कुरैशी, आशा देवी, गीता कुमारी सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये. वहीं, दूसरी तरफ जुलफजल रोड के अफजल, फारूख मियां भी जख्मी हो गये.

लोगों का कहना है कि इस दौरान एक पक्ष ने हवाई फायरिंग भी की. डीएसपी दोनों पक्षों को शांत कराने में लगे रहे. रात में एसपी खलासी मुहल्ला पहुंचे और लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी. हंगामे व नारेबाजी के कारण एसपी खलासी मुहल्ले से बाहर निकल गये. स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. हालांकि, पुलिस ने स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में होने का दावा किया. सूत्रों ने बताया कि उपद्रवियों के विरुद्ध पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.

Next Article

Exit mobile version