कराया गया योग अभ्यास
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए तैयारियां शुरू चौसा के इंद्राणी महाविद्यालय में एनवाइके का कार्यक्रम बक्सर/चौसा : चौसा प्रखंड के माता इंद्राणी महाविद्यालय में नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में प्रखंड स्तरीय पड़ोस युवा सांसद एवं विकास कार्य के लिए सामंजस्य एवं शांति स्थापना के लिए योग कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बक्सर एवं चौसा […]
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए तैयारियां शुरू
चौसा के इंद्राणी महाविद्यालय में एनवाइके का कार्यक्रम
बक्सर/चौसा : चौसा प्रखंड के माता इंद्राणी महाविद्यालय में नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में प्रखंड स्तरीय पड़ोस युवा सांसद एवं विकास कार्य के लिए सामंजस्य एवं शांति स्थापना के लिए योग कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बक्सर एवं चौसा के युवाओं ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन बनारपुर पंचायत के मुखिया राम प्रवेश प्रसाद ने किया. जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुखिया सियाराम चौधरी ने की. मंच संचालन विनोद कुमार ज्योति ने किया.
कार्यक्रम में उपस्थित नेहरू युवा केंद्र बक्सर के जिला समन्वयक केडी आर शास्त्री ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का जिक्र किया और कहा कि युवाओं को ग्राम स्तर पर और पड़ोस स्तर पर समस्याओं की जानकारी दी जानी चाहिए, ताकि उसका समाधान निकाला जा सके.
प्रशिक्षक बाल गोविंद पाठक ने जन-धन योजना, बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ योजना, प्रधानमंत्री बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं पर चर्चा की. योग प्रशिक्षक अजय कुमार ने योग के आसन्नों को विस्तार से बताया. साथ ही 21 जून को एमपी हाइस्कूल के प्रांगण में आयोजित होनेवाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम में अधिक-से- अधिक भागीदारी निभाने की अपील की. धन्यवाद ज्ञापन नेहरू युवा केंद्र के गणोश कुमार ने किया. मौके पर उदय प्रताप सिंह, संजीत कुमार, ईश्वर चंद्र, हरेराम, श्याम नारायण, मनोज सिंह, पप्पू कुमार आदि मौजूद थे.
वहीं, चौसा प्रतिनिधि के अनुसार बारे मोड़ स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के परिसर में 21 जून को योग दिवस के लिए छात्र-छात्राओं को अभ्यास कराया गया. योग शिक्षक अनामिका रानी ने सूर्य नमस्कार, भ्रामरी प्राणायाम, आसन्न समेत अन्य योग का अभ्यास कराया. मौके पर जय मंगल कुमार, अजय कुमार सिन्हा, वेद नारायण पांडेय, देविका कुमारी समेत अन्य लोगशामिल थे.