विधानसभा चुनाव : दो गुटों में भिड़ंत, धक्का-मुक्की, टिकट की दावेदारी को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में हंगामा

आधा घंटा तक होती रही नारेबाजी कुछ देर के लिए बाधित हुआ कार्यक्रम बक्सर : अभी बिहार विधानसभा चुनाव होने में देर है, लेकिन उम्मीदवारी के लिए लोग मैदान में उतरने लगे हैं. इसी का नतीजा है कि बक्सर के एमपी हाइस्कूल में शुक्रवार को बक्सर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन में हंगामा हुआ. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2015 7:27 AM
आधा घंटा तक होती रही नारेबाजी
कुछ देर के लिए बाधित हुआ कार्यक्रम
बक्सर : अभी बिहार विधानसभा चुनाव होने में देर है, लेकिन उम्मीदवारी के लिए लोग मैदान में उतरने लगे हैं. इसी का नतीजा है कि बक्सर के एमपी हाइस्कूल में शुक्रवार को बक्सर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन में हंगामा हुआ. इस दौरान पार्टी के दो गुटों ने जम कर हंगामा किया.
भाजपा के बक्सर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनने के इच्छुक प्रदीप दुबे व उनके समर्थक गाजे-बाजे के साथ आये और स्टेज के सामने आकर जम कर हंगामा करने लगे. विधायक डॉ सुखदा पांडेय को टिकट नहीं देने के लिए शीर्ष नेताओं पर दबाव बनाने के लिए समर्थकों के साथ नारेबाजी की. इसके कारण आधा घंटा तक कार्यकर्ता सम्मेलन को रोकना पड़ा. लोगों ने एक-दूसरे के बीच धक्का-मुक्की भी की. इस कारण सांसद को लोगों को समझाने के लिए माइक संभालनी पड़ी. प्रदीप दुबे के समर्थक हाथों में उनके समर्थन में तख्तियां लिये हुए थे और नारेबाजी कर रहे थे.
धक्का-मुक्की के बीच प्रदीप दुबे ने जब मंच पर चढ़ने की कोशिश की, तब पार्टी के कुछ समर्थकों ने उन्हें नीचे धकेल दिया. इस कारण वे गिरते-गिरते बचे. दोनों ओर के समर्थक कार्यकर्ताओं के बीच इस तरह जोर आजमाइश चली कि स्थिति को अनियंत्रित देख सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने माइक संभाल कर सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को नसीहत दी. भाजपा के कार्यकर्ता ऐसा न करें.

Next Article

Exit mobile version