त्नतालाब में डूबने से युवक की मौत :
नावानगर (बक्सर) . स्थानीय थाने के वैना गांव स्थित तालाब में शुक्रवार को स्नान करने के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान भोजपुर जिले के अगियांव बाजार थाने के गिद्वा निवासी वंशीधर राम के रूप में की गयी है. वंशीधर राम का ससुराल वैना निवासी राम रतन राम के […]
नावानगर (बक्सर) . स्थानीय थाने के वैना गांव स्थित तालाब में शुक्रवार को स्नान करने के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान भोजपुर जिले के अगियांव बाजार थाने के गिद्वा निवासी वंशीधर राम के रूप में की गयी है. वंशीधर राम का ससुराल वैना निवासी राम रतन राम के यहां था. वह ससुराल में कई दिनों से रह रहा था. ग्रामीणों ने बताया कि हर दिन की तरह शुक्रवार की सुबह तालाब में स्नान करने गया था. तालाब में स्नान करने के लिए छलांग लगाया, लेकिन फिर ऊपर नहीं आया.