रमजान के कारण 20 से 30 फीसदी बढ़े फलों के दाम

बक्सर : रमजान शुरू होते ही फल और रमजान में इस्तेमाल होनेवाले पकौड़े आदि को बनानेवाले सामग्री के भाव में तेजी आ गयी है. फलों के भाव में सामान्य से 20 से 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. आम के दाम 35 से 50 रुपये किलो हो गया है. वहीं, लीची के भाव 60 रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 8:42 AM
बक्सर : रमजान शुरू होते ही फल और रमजान में इस्तेमाल होनेवाले पकौड़े आदि को बनानेवाले सामग्री के भाव में तेजी आ गयी है. फलों के भाव में सामान्य से 20 से 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. आम के दाम 35 से 50 रुपये किलो हो गया है. वहीं, लीची के भाव 60 रुपये किलो है. जामुन 40 रुपये किलो, अनार 70-80 रुपये किलो और सेब 100 रुपये किलो बिक रहा है.
मौसमी 60 रुपये किलो तथा केला 30 रुपये दर्जन और खीरा 30 रुपये किलो बाजार में बिक रहा है. इसके अतिरिक्त इफ्तार में इस्तेमाल होनेवाले पकौड़े आदि को लेकर अन्य हरी सब्जियों के भाव भी काफी तेज से बढ़ा है.
हालांकि, इसके भाव में 10 से 20 फीसदी ही वृद्धि दर्ज हुई है. आलू के भाव 12 रुपये किलो, प्याज के भाव 24 रुपये किलो, भिंडी 20 रुपये किलो, बैगन 24 रुपये किलो, मूली 30 रुपये किलो, कद्दू 15 से 20 रुपये किलो, परवल 20 रुपये किलो, नेनुआ 10 रुपये किलो बिक रहा है.

Next Article

Exit mobile version