आत्मा के प्रतिनियुक्त प्रभारी महेश सिंह को धमकी

बक्सर : कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण(आत्मा) द्वारा प्रखंड स्तर पर कार्यो के प्रसारीकरण तथा सूत्रीकरण के लिए अनुमंडल स्तर पर प्रसार कर्मियों की तैनाती की गयी है, जिसमें बक्सर अनुमंडल के लिए महेश कुमार सिंह तथा डुमरांव अनुमंडल के लिए नरेश कुमार को तैनात किया गया है. निरीक्षण के क्रम में महेश कुमार सिंह राजपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 8:43 AM
बक्सर : कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण(आत्मा) द्वारा प्रखंड स्तर पर कार्यो के प्रसारीकरण तथा सूत्रीकरण के लिए अनुमंडल स्तर पर प्रसार कर्मियों की तैनाती की गयी है, जिसमें बक्सर अनुमंडल के लिए महेश कुमार सिंह तथा डुमरांव अनुमंडल के लिए नरेश कुमार को तैनात किया गया है.
निरीक्षण के क्रम में महेश कुमार सिंह राजपुर प्रखंड के प्रखंड कृषि कार्यालय भवन पहुंचे. वहां बीज वितरण काउंटर पर किसानों की भीड़ लगी हुई थी. महेश सिंह अचानक किसानों के बीच वितरित बीज की मात्र जांचने लगे.
थोड़ी ही देर में वितरण करनेवाले दुकानदार सत्येंद्र कुमार सिंह विभागीय मुलाजिमों के साथ महेश कुमार सिंह के पास पहुंच गये तथा उन्होंने बीज की मात्र नहीं जांचने का फरमान जारी किया तथा देखते-ही-देखते धमकी तक दे डाली. इस पर महेश सिंह ने नियंत्री पदाधिकारी रणवीर सिंह को दूरभाष पर जानकारी दी. परियोजना निदेशक ने कहा कि इस तरह की ओछी हरकत किसी भी हालत बरदाश्त नहीं किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version