विलंब रही ट्रेनें, यात्री हुए परेशान

बक्सर : बारिश के कारण बक्सर स्टेशन पर कई गाड़ियों का आगमन काफी विलंब से रहा. गाड़ियों के विलंब से परिचालन से यात्रियों को काफी परेशानी हुई. पटना से दिल्ली और दिल्ली से पटना की ओर चलनेवाली कई गाड़ियां घंटों विलंब रही. गाड़ियों के विलंब चलने की सूचना पर करीब 143 यात्रियों ने अपना टिकट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 8:30 AM
बक्सर : बारिश के कारण बक्सर स्टेशन पर कई गाड़ियों का आगमन काफी विलंब से रहा. गाड़ियों के विलंब से परिचालन से यात्रियों को काफी परेशानी हुई. पटना से दिल्ली और दिल्ली से पटना की ओर चलनेवाली कई गाड़ियां घंटों विलंब रही.
गाड़ियों के विलंब चलने की सूचना पर करीब 143 यात्रियों ने अपना टिकट रद्द करवाया. इस रूट की तीन गाड़ियां रद्द रहीं. दिल्ली से पटना जानेवाली तीन गाड़ियों का परिचालन. जबकि पटना से दिल्ली की ओर जानेवाली छह गाड़ियों का परिचालन घंटों विलंब से रहा. ऐसे में रेलवे को राजस्व का घाटा सहना पड़ा. ग्रामीण इलाकों से आये यात्रियों को काफी परेशानी हुई.
इंदौर-पटना एक्सप्रेस में चेन पुलिंग, तीन गिरफ्तार
इन दिनों नन स्टापेज ट्रेनों में चेन पुलिंग की वारदात दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. लगातार तीसरे दिन भी चेन पुलिंग के आरोप में तीन यात्रियों को गिरफ्तार किया गया.
आरपीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक 19313 डाउन इंदौर-पटना एक्सप्रेस का चेन पुलिंग शरारती तत्वों ने कर ट्रेन को खड़ा कर दिया. चेन पुलिंग के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया. हालांकि सूत्रों के अनुसार यात्री एजाज अहमद को पुलिस ने सिर्फ इसलिए गिरफ्तार कर लिया कि वे ट्रेन के रुकने पर उतर गये थे.

Next Article

Exit mobile version