झमाझम बारिश,शहर पानी-पानी

बक्सर/डुमरांव : जिले में मॉनसून पूरी तरह दस्तक दे चुका है. बुधवार की रात्रि से ही झमाझम बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया. बीती रात करीब दो घंटे तक लगातार बारिश हुई. फिर हल्की बारिश पूरी रात होते रही. रात भर की बारिश से कई जगहों पर जहां जलजमाव हो गया. वहीं, पुराने व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 8:31 AM
बक्सर/डुमरांव : जिले में मॉनसून पूरी तरह दस्तक दे चुका है. बुधवार की रात्रि से ही झमाझम बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया. बीती रात करीब दो घंटे तक लगातार बारिश हुई. फिर हल्की बारिश पूरी रात होते रही. रात भर की बारिश से कई जगहों पर जहां जलजमाव हो गया. वहीं, पुराने व जजर्र मकानों के छत व रेलिंग टूट गये.
मल्लाह टोली के आदित्य चौधरी के मकान की छत टूट गयी. जई मुहल्ले में भी एक घर का रेलिंग टूट कर गिर पड़ा. हालांकि, कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. रात में दो घंटे की बारिश ने शहर में नप की पोल खोल दी. शहर के हर चौक चौराहे पर घुटने भर जलजमाव था. सुबह तक जलजमाव का नजारा देखने लायक था.
इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि नगर पर्षद ने आखिर कैसे नालों की सफाई करायी है. जबकि नालों की सफाई के लिए नगर पर्षद ने तीन लोगों को टेंडर दिया है. नालों की सफाई पर इस वर्ष करीब आठ लाख रुपये खर्च किये गये हैं. 15 जून तक सभी नालों की सफाई कर देनी थी. इसके लिए चार माह पूर्व ही टेंडर भी हो चुका है, लेकिन अब तक शहर के कई नालों की उड़ाही नहीं हुई है. ऐसे में नाले पूरी तरह जाम हैं.
जलजमाव की स्थिति ऐसी है कि लोगों को एक जगह से दूसरे जगह जाने में काफी परेशानी हुई. लोग पैंट को मोड़ घुटने तक चढ़ा कर आते-जाते रहे. विद्यालयों के बच्चों को भी स्कूल जाने में सुबह परेशानी हुई. रात्रि में बारिश थमने पर पंजाब नेशनल बैंक के समीप जाम लग गया था.

Next Article

Exit mobile version