पिकअप वैन की ठोकर से बच्ची की मौत
चौगाई . मुरार थाना क्षेत्र के चौगाईं बाजार के समीप कोरानसराय-ब्रrापुर पथ पर रविवार की शाम पिकअप वैन की चपेट में आने से सात वर्षीया बच्ची की मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद चालक पिकअप वैन के साथ भाग निकलने में सफल रहा. बक्सर सदर प्रखंड के छोटका राजपुर गांव की खुशबू अपने ननिहाल मुरार […]
चौगाई . मुरार थाना क्षेत्र के चौगाईं बाजार के समीप कोरानसराय-ब्रrापुर पथ पर रविवार की शाम पिकअप वैन की चपेट में आने से सात वर्षीया बच्ची की मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद चालक पिकअप वैन के साथ भाग निकलने में सफल रहा. बक्सर सदर प्रखंड के छोटका राजपुर गांव की खुशबू अपने ननिहाल मुरार आयी थी. मुरार गांव से उक्त बच्ची चौगाईं बाजार जा रही थी, तभी तेज रफ्तार से जा रहे पिकअप वैन की चपेट में आ गयी. घटना की सूचना पर लड़की के नाना रफीक मियां बच्ची को लेकर पीएचसी ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. बच्ची की मौत पर मुरार गांव में मातम का माहौल था.